×

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के बाद वनडे सीरीज जीत टीम इंडिया ने रचा इतिहास

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली एक मात्र ऐसी टीम बन गई है जो बिना कोई सीरीज गंवाए लौटी रही है।

India celebrate with the series trophy at the MCG. © AFP

भारतीय का यह ऑस्ट्रेलिया दौरा हमेशा याद किया जायेगा। टीम इंडिया ने यहां पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की तो दौरे का अंत वनडे में जीत के साथ किया। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली एक मात्र ऐसी टीम बन गई है जो बिना कोई सीरीज गंवाए लौटी रही है।

भारतीय टीम ने मेलबर्न में तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही वनडे सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा जमाया। इससे पहले भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कि थी जबकि टी20 सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी।

पढ़ें:- धोनी दुनिया के बेहतरीन फिनिशर, औसत पहुंचा 103 के पार

टी20 में बराबरी

दौरे का आगाज भारत ने हार के साथ किया था लेकिन अंत जीत से किया। ब्रिसबेन टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया तो दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ गया। सिडनी टी20 में जीत हासिल कर भारत ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की।

टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत

भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट में जीत के साथ शुरुआत की लेकिन पर्थ के मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गया और टीम के पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूटता नजर आया। बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने वापसी की और चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही कोहली की सेना ने 71 साल का इतिहास बदल दिया।

पढ़ें: धोनी ने लगातार तीसरा अर्धशतक जमा दिया जवाब

वनडे में भी दर्ज की जीत

भारतीय टीम को सिडनी के पहले वनडे में हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड के दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने वापसी की और मेलबर्न में तीसरे मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया।

trending this week