विशाखापत्तनम में भारतीय टीम को पहले टी20 मुकाबले में मिली हार के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में दूसरा मुकाबला जीतना चाहेगा। दो मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का लक्ष्य 1-1 से बराबरी करने का होगा। सीरीज में पिछड़ने के बाद बेंगलुरु टी20 में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की पूरी संभावना है।
विशाखापत्तनम में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही लिहाजा बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए विचार किया जा रहा है।
ओपनिंग में रोहित और केएल राहुल
पहले टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में केएल राहुल को मौका दिया गया था। राहुल ने दोनों हाथों से इस मौके का फायदा उठाया और अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरे टी20 में ओपनिंग में कोई बदलाव शायद ही देखने को मिले।
मिडिल ऑर्डर में कोहली, पंत और विजय
सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय मिडिल ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के आगे बुरी तरह से नाकाम रहा। ऐसे में ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल कर उनको उपरी क्रम में भेजा जा सकता है। न्यूजीलैंड में विजय ने अच्छी पारियां खेली थी तो बल्लेबाजी मजबूत करने के लिए उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। दिनेश कार्तिक को ऐसे में बाहर किया जा सकता है।
महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर
टीम में विकेटकीपर की भूमिका में महेंद्र सिंह धोनी ही नजर आएंगे।
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या
टीम इंडिया में विजय शंकर के आने से दो ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल होंगे लेकिन विजय बतौर बल्लेबाज टॉप ऑर्डर में खेलते हैं। जबकि क्रुणाल टीम में ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। पहले टी20 में भी उन्होंने 4 ओवर का कोटा पूरा कर एक विकेट हासिल किया था।
स्पिनर युजवेंद्र चहल और मयंक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में टी20 डेब्यू करने वाले मयंक मार्कंडेय को दूसरे मुकाबले में भी मौका दिए जाने का संभावना है।
तेज गेंदबाजी में बुमराह और उमेश
जसप्रीत बुमराह ने पहले मुकाबले में मैच में भारत की वापसी कराई थी लेकिन उमेश यादव आखिरी ओवर में 14 रन नहीं बचा पाए। भारत उमेश की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दे सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, क्रुणाल पांड्या, मयंक मार्कंडेय, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव