×

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज: जानिए, कार्यक्रम, टीम और सारे रिकॉर्ड

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज से जुड़ी सारी जानकारी ।

kuldeep yadav with team india

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का आगाज बुधवार को होने जा रहा है। ब्रिसबेन में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। अंतिम बारह में रिषभ पंत पहली बार विकेटकीपर की भूमिका में हैं। मनीष पांडे को संभावित 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह नहीं दी गई है।

आईसीसी टी20 रैंकिंग

भारतीय टीम इस वक्त आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है तो ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर काबिज है। भारतीय टीम के पास 127 अंक तो वहीं ऑस्ट्रेलिया 118 प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड के साथ खड़ा है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 रिकॉर्ड

अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 15 टी20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें से भारतीय टीम ने कुल 10 मैच जीते हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में 5 जीत है। भारतीय टीम ने पिछले 12 में से 11 मैच जीते हैं तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को पिछले लगातार चार मैच में हार मिली है। पाकिस्तान ने 3-0 जबकि दक्षिण अफ्रीका ने एक मात्र टी20 में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी रिकॉर्ड

दोनों देशों के बीच खेले गए टी20 मुकाबलों में भारतीय टीम का ही पलड़ा भारी रहा है। बल्लेबाजी में कप्तान विराट कोहली 11 मुकाबलों में 423 रन बनाकर टॉप पर हैं। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह ने 6 मैच खेलकर सबसे ज्यादा 10 विकेट हासिल किए हैं।

भारतीय टीम इस प्रकार है-

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद और युजवेंद्र चहल

टी20 सीरीज का कार्यक्रम :-

पहला टी20, ब्रिसबेन, 21 नवंबर, दोपहर 2.30 बजे

दूसरा टी20 मेलबर्न, 23 नवंबर, दोपहर 1:30 बजे

दूसरा टी20 मेलबर्न, 23 नवंबर, दोपहर 1:30 बजे

trending this week