×

भारत ने सीरीज 4-1 से जीती, जानें 4 बड़ी बातें

टीम इंडिया अब वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बन गई है।

 © AFP
© AFP

भारत ने नागपुर वनडे में ऑस्ट्रेलिया को शानदार अंदाज में 7 विकेट से हरा दिया। मैच में 243 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित लक्ष्य रोहित शर्मा के शतक (125) की मदद से 42.5 ओवरों में ही पा लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली है। यह पहला मौका है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज 4-1 से जीती है। इसके पहले ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका तीन बार, वेस्टइंडीज 1 बार और इंग्लैंड एक बार हरा चुकी है। जैसा की सीरीज खत्म हो चुकी है तो आइए इस सीरीज की कुछ बड़ी बातों के बारे में जान लेते हैं।

हार्दिक पांड्या बने मैन ऑफ द सीरीज: मौजूदा सीरीज में चार पारियों में 222 रन और 6 विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। यह पहला मौका है जब हार्दिक पांड्या को वनडे में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है। वहीं इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वैसे रोहित शर्मा इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रोहित ने 5 मैचों की 5 पारियों में 59.20 की औसत से 296 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक बनाए। इसके अलावा रोहित मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं उन्होंने 14 छक्के लगाए हैं।

 

टीम इंडिया बनी वनडे में नंबर 1: पिछले मैच में हार झेलने के बाद टीम इंडिया वनडे रैंकिंग्स में दूसरे नंबर पर लुढ़क गई थी। अब इस जीत के साथ वापस टीम इंडिया वनडे में नंबर 1 बन गई है। दक्षिण अफ्रीका टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई है। टीम इंडिया अब वनडे और टेस्ट में पहले पायदान पर है। लेकिन टी20 में पांचवें पायदान पर है। इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया उस सीरीज में क्या कमाल दिखा पात है। [ये भी पढ़ें: आखिरी वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से धोया, सीरीज और नंबर-1 की कुर्सी पर कब्जा]

कोहली ने कप्तान के रूप में बनाया बड़ा रिकॉर्ड: बतौर कप्तान विराट कोहली का कप्तान के तौर पर यह 40वां वनडे था। 40 वनडे मैचों में वह अबतक 31 वनडे जीत चुके हैं। इस तरह से वह पहले 40 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं। पहले नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं जिनके नाम पहले 40 वनडे में 33 जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड है। दूसरे नंबर पर विवियन रिचर्डस, क्लाइव लॉयड और विराट कोहली हैं। वैसे विराट कोहली भारतीय क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी टीम को सीरीज में 4 जीत दिलवाई हैं।

ऑस्ट्रेलिया के नाम हुआ अनचाहा रिकॉर्ड: नागपुर में हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय सरजमीं पर 50 वनडे मैचों में हार झेल ली है। यह उनके द्वारा किसी भी विदेशी सरजमीं पर हारे गए सबसे ज्यादा मैच हैं। भारत के अलावा वे इंग्लैंड की सरजमीं पर भी 49 वनडे हार चुके हैं। गौर करने वाली बात है कि पिछली बार जब ऑस्ट्रेलिया ने साल 2013 में भारत का दौरा किया था तब भी उन्हें वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी।

trending this week