Mohammed Shami भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक खास उपलब्धि हासिल की है। शमी भारत के बाहर विकटों का शतक पूरा करने वाले भारतीय गेंदबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विदेशी धऱती पर विकटों का शतक पूरा कर लिया। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में मोहम्मद शमी ने पैट कमिंस का एक मात्र विकेट हासिल किया। यह विकेट टेस्ट में विदेशी धरती पर उनका सौंवा विकेट था।
शमी बने 10 वें भारतीय गेंदबाज
पूरे साल शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी ने साल के अंत में खास उपलब्धि हासिल की। विदेशी धरती पर 28वां टेस्ट मैच खेलने उतरे समी ने विकटों का शतक पूरा किया। ऐसा करने वाले वह 10वें जबकि 5 वें भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
शमी के नाम कुल 140 विकेट
टेस्ट मैच में शमी के नाम अब कुल 140 विकेट हो गए हैं। इसमें से घर पर खेलते हुए उन्होंने 11 टेस्ट मैच में कुल 40 विकेट हासिल किए हैं। भारत के बाहर शमी ने 28 टेस्ट मैच में 100 विकेट चटकाए हैं।
शानदार रहा 2018 का साल
मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी बेहतरीन गेंदबाजी की है। इस साल विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में शमी नंबर 5 पर हैं। उन्होंने 12 टेस्ट मैच में कुल 45 विकेट अपने नाम किए हैं। इसमें पर्थ में 56 रन देकर 6 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।