×

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में होगी रोहित और फिंच में बल्ले की जंग !

रोहित शर्मा और एरोन फिंच बड़ी बड़ी टी20 पारी खेलने में माहिर हैं। सीरीज के तीन मुकाबले में किसका बल्ला किस पर हावी होगा देखना पड़ेगा।

Aaaron finch and Rohit Sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से शुरू हो रही टी20 सीरीज में दो धुरंधर बल्लेबाजों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच पर होगी नजर। यह दोनों ही बल्लेबाज बड़ी-बड़ी टी20 पारी खेलने में माहिर हैं। सीरीज के तीन मुकाबले में किसका बल्ला किस पर हावी होगा देखना पड़ेगा।

रोहित शर्मा और एरोन फिंच को टी20 क्रिकेट का बादशाह माना जाता है। रोहित के नाम जहां सबसे ज्यादा टी20 शतक का रिकॉर्ड है तो फिंच ने इस फॉर्मेट की सबसे बड़ी पारी खेली है। दोनों ही टीमों के गेंदबाजों के लिए इनके बल्ले को शांत रखना बड़ी चुनौती होगी।

रोहित के टी20 में सबसे ज्यादा शतक

वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में रोहित शर्मा ने लखनऊ में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले शानदार 111 रन की पारी खेली थी। यह टी20 में रोहित शर्मा का चौथा शतक था। विश्व क्रिकेट में चार टी20 शतक बनाने वाले रोहित अकेले बल्लेबाज हैं।

फिंच के नाम टी20 का सबसे बड़ा स्कोर

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच का बल्ला इन दिनों भले ही खामोश हो लेकिन वह टी20 क्रिकेट के बादशाह माने जाते हैं। फिंच ने इसी साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 में 172 रन की पारी खेल विश्व रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अपने ही 156 रन की पारी के रिकॉर्ड को बेहतर किया था।

रोहित शर्मा बनाम एरोन फिंच

भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 87 टी20 मैच खेलकर 33.43 की औसत से 2207 रन बनाए हैं। इसमें रिकॉर्ड चार शतक शामिल हैं और उनकी सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन है। फिंच की बात करें तो उन्होंने 47 टी20 मुकाबले खेलकर 40.20 की औसत से 1608 रन बनाए हैं। टी20 में दो शतक बनाने वाले फिंच के नाम 172 रन की सबसे पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड है।

trending this week