×

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा एडिलेड टेस्ट में बनाए कई रिकॉर्ड

इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने। एडिलेड में कोहली ने कप्तानी जबकि रिषभ पंत ने विकेटकीपिंग के नए कीर्तिमान बनाए।

Virat Kohli test

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए पहले मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज में 1–0 की बढ़त हासिल की। इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने। कोहली ने कप्तानी जबकि रिषभ पंत ने विकेटकीपिंग के नए कीर्तिमान बनाए।

कोहली के नाम विदेश में नया रिकॉर्ड

विराट कोहली एडिलेड में जीत दर्ज करते ही दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जीत हासिल करने वाले पहले एशियाई कप्तान बनें। इतनी ही नहीं भारत के बाहर एक ही कैलेंडर ईयर में तीन विदेशी सीरीज पर टेस्ट जीत हासिल करने वाले भी वह अकेले एशियाई कप्तान हैं।

सीरीज में पहली जीत

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों के सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। यह पहला मौका है जब भारत ने विदेशी दौरे पर जीत के साथ शुरूआत की है।

विदेश में तीन टेस्ट जीत

विराट कोहली ने एक कैलेंडर ईयर में तीन जीत हासिल कर पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पतौदी की बराबरी कर ली है। भारत ने विदेश में इससे पहले साल 1967-68 में न्यूजीलैंड के दौरे पर तीन टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी।

रिषभ पंत ने की वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

भारत के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत ने एडिलेड टेस्ट दोनों पारी मिलाकर कुल 11 कैच लपके। ऐसा करने वाले वह दुनिया के मात्र तीसरे विकेटकीपर हैं। इससे पहले इंग्लैंड के जैक रसेल औ दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ऐसा कर चुके हैं। मैच की पहली पारी में रिषभ ने कुल 6 कैच पकड़े। ऐसा कर उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी की।

विराट कोहली

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को इस मैच में छठी बार अपना शिकार बनाया। लियोन ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6 बार आउट करने का करानामा किया। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने कोहली को 5-5 बार आउट किया था।

 

trending this week