×

एडिलेड में जीत हासिल कर एशिया के 'महान' कप्तान बने विराट कोहली

इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने वाले विराट कोहली एशिया के पहले कप्तान हैं।

Virat Kohli test team

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में जीत के साथ आगाज कर नया इतिहास रचा है। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। इतना ही नहीं इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने वाले वह एशिया के पहले कप्तान हैं।

भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में मुकाबला जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी जीत हासिल कर ली है। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 31 रन से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीत

भारतीय टीम ने इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था। यहां सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत जोहान्सबर्ग टेस्ट में 63 रन से जीत हासिल की थी। इसी साल अगस्त में भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद नॉटिंघम में 203 रन की बड़ी जीत हासिल की थी। भारत इस सीरीज में 1-4 से हार गया था।

कोहली एशिया के पहले कप्तान बने

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने वाले पहले एशियाई कप्तान हैं। इससे पहले कोई भी एशिया का कप्तान इन दिनों देश में जाकर जीत हासिल करने में कामयाब नहीं हो पाया था। कोहली ने एक ही कैलेंडर ईयर में यह कारनामा किया है।

trending this week