×

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर कप्तान कोहली ने रचा इतिहास

सीरीज का आगाज जीत के साथ करते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है।

Virat Kohli has become the fourth Indian captain to win a Test in Australia. @AFP

भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड में खेले गए चार मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। सीरीज का आगाज जीत के साथ करते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है।

भारत ने एडिलेड टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया सोमवार को पहले टेस्ट में 31 रन से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। यह पहला मौका है जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सीरीज का पहला टेस्ट जीता।

पढ़ें:- एडिलेड में जीत हासिल कर एशिया के ‘महान’ कप्तान बने कोहली

ऑस्ट्रेलिया 323 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 291 रन तक ही पहुंच पाया। ऑस्ट्रेलिया ने एक वक्त महज 84 रन चार विकेट खो दिए थे। टीम के मिडिल आर्डर और नीचले क्रम की साझेदारी ने भारत को काफी इंतजार करवाया। पांचवें दिन तीसरे सेशन में भारत ने कंगारू टीम को 291 रन पर समेट जीत हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की टेस्ट जीत

जीत का अंतर टॉस फैसला वेन्यू सत्र
222 रन जीता पहले बल्लेबाजी मेलबर्न 1977-78
पारी और 2 रन हारा पहले फील्डिंग सिडनी 1977-78
59 रन हारा पहले बल्लेबाजी मेलबर्न 1980-81
4 विकेट हारा पहले फील्डिंग एडिलेड 2003-04
72 रन जीता पहले बल्लेबाजी पर्थ 2007-08
31 रन जीता पहले बल्लेबाजी एडिलेड 2018-19

ऑस्ट्रेलिया में भारत की छठी टेस्ट जीत

भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में कुल छठी जबकि एडिलेड ओवल के मैदान पर दूसरी टेस्ट जीत है। भारत ने साल 2003 में यहां 4 विकेट से मुकाबला जीता था। 15 साल बाद भारत को एडिलेड में जीत नसीब हुई है।

 

trending this week