×

अश्विन की फिरकी के जाल में फंसे अंग्रेज, पहले दिन इंग्‍लैंड 285/9

रूट, जोनी बेयरस्‍टो के बीच 100 रन की पार्टनरशिप पूरी होने के कुछ देर बाद ही भारत को मिली चौथी सफलता।

Virat Kohli with R Ashwin © Getty Image

बर्मिंघम टेस्‍ट में पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा रविचंद्रन अश्विन की फिरकी के जाल में अंग्रेज बल्‍लेबाज पूरी तरह फंस गए। अश्विन ने अपने 25 ओवरों में इंग्‍लैंड के चार विकेट निकाले। वहीं, मोहम्‍मद शमी को भी दो अहम विकेट मिले। दिन का खेल खत्‍म होने तक इंग्‍लैंड ने 88 ओवर खेलकर 285 रन बना लिए हैं। इंग्‍लैंड के नौ विकेट गिर चुके हैं। सैम कुर्रन 24(67) और 11वें नंबर के बल्‍लेबाज जेम्‍स एंडरसन 0(9) मैदान पर मौजूद हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sri-lanka-vs-south-africa-lungi-ngidi-andile-phehlukwayo-restrict-sri-lanka-to-2448-731239″][/link-to-post]

लंच तक इंग्‍लैंड रहा हावी

इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का निर्णय लिया तो बल्‍लेबाजी के लिए एलिस्‍टर कुक 13(28) और केटन जेनिंग्स 42(98)आए। नौवें ओवर में टीम के 26 के स्‍कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने एलिस्‍टर कुक का अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर बोल्‍ड कर दिया। जिसके बाद कप्‍तान जो रूट ने पारी को आगे बढ़ाया। लंच तक इंग्‍लैंड ने 83/1 रन बना लिए थे।

रूट-बेयरस्‍टो ने की 104 रन की साझेदारी

लंच के बाद मैच शुरू हुआ तो केटन जेनिंग्‍स को मोहम्‍मद शमी ने बोल्‍ड कर पवेलियन का रास्‍ता दिखाया। जिसके बाद टीम के 112 के स्‍कोर पर चौथे नंबर पर खेलने आए डेविड मालान 8(14) को मोहम्‍मद शमी ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। जो रूट ने जोनी बेयरस्‍टो 70(88) के साथ मिलकर पारी को संभाला। चाय काल तक इंग्‍लैंड ने 163/3 रन बनाए।

रूट और बेयरस्‍टो के बीच 104 रन की साझेदारी हुई। जिसके बाद 63वें ओवर में जो रूट को विराट कोहली ने रन आउट किया। कुछ ही देर बाद जोनी बेरस्‍टो को भी उमेश यादव ने बोल्‍ड कर चलता किया। लगातार फॉर्म में चल रहे जोस बटलर पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। बेन स्‍टोक्‍स ने 41 गेंद पर 21 रन बनाए। उन्‍हें रविचंद्रन अश्विन ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।

टीमें : विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हाíदक पांड्या, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा।

इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स।

trending this week