भारत के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बने इशांत शर्मा
टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर का 300वां विकेट लिया।
भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने चेन्नई टेस्ट में चौथे दिन अपने टेस्ट करियर का 300वां विकेट लेकर पूर्व दिग्गजों कपिल देव और जहीर खान की बराबरी कर ली है। इशांत टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले तीसरे तेज गेंदबाज बने।
इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन इशांत ने 16वें ओवर में इंग्लैंड के शीर्ष क्रम बल्लेबाज डैनियल लॉरेंस को एलबीडब्ल्यू आउट कर अपना 300वां विकेट लिया।
लॉरेंस ने डीआरएस का इशारा किया लेकिन रीप्ले में वो साफ आउट दिखे। तीसरे अंपायर के आउट का इशारा करने के साथ इशांत भारत के लिए 300 टेस्ट विकेट लेने वाले छठें गेंदबाज बने।
इशांत से पहले पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417), रविचंद्रन अश्विन (382) और जहीर खान (311) ने ये कीर्तिमान हासिल किया।
साल 2007 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले इशांत ने 97 टेस्ट मैचों में 98 मैचों में कुल 300 विकेट लिए हैं।
COMMENTS