Advertisement

कोहली ने जब भी बनाया टेस्ट शतक, जीत नहीं पाई इंग्लैंड की टीम

कोहली ने जब भी बनाया टेस्ट शतक, जीत नहीं पाई इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड में विराट का यह पहला जबकि कुल चौथा टेस्ट शतक है। भारतीय कप्तान ने जब भी मेजबान के खिलाफ शतक बनाया उसे कभी जीत नहीं मिली है।

Updated: August 3, 2018 11:50 AM IST | Edited By: Viplove Kumar
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिघम टेस्ट में बेहद मुश्किल हालात में शानदार शतकीय पारी खेली। इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड की बड़ी बढ़त की उम्मीद पर पानी फेर दिया। इंग्लैंड में विराट का यह पहला जबकि उसके खिलाफ कुल चौथा टेस्ट शतक है। भारतीय कप्तान ने जब भी मेजबान के खिलाफ शतक बनाया वह भारत को हरा नहीं पाया है।

विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में यह चौथा शतक है जो बिल्कुल सही समय पर आया। टीम इंडिया के कप्तान  पर सीरीज शुरू होने से पहले काफी दबाव था क्योंकि उनका पिछला दौरा काफी निराशाजनक रहा था।

इंग्लैंड के खिलाफ तीन शतक एक दोहरा शतक

टीम इंडिया के कप्तान ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ एक दोहरे शतक के साथ तीन टेस्ट शतक जमाया है। कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी पारी मुंबई में 2016 में देखने को मिली थी। उन्होंने 235 रन की बेमिसाल पारी खेली टीम को पारी और 36 रन की जीत दिलाई थी। इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में कोहली ने 167 रन की पारी खेली थी इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 246 रन से मात दी थी।

साल 2012 में नागपुर टेस्ट में कोहली ने 103 रन बना टीम को 326 रन तक पहुंचाया था। यह मुकाबला बराबरी पर छूटा था।

बर्मिंघम टेस्ट में कोहली ने 225 गेंद पर पर 149 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत ही भारत मेजबान टीम को बड़ी बढ़त लेने से रोक पाया। कोहली ने आखिरी विकेट के लिए उमेश यादव के साथ 57 रन की साझेदारी निभाई और इंग्लैंड सिर्फ 13 रन की लीड लेने में कामयाब हो पाया।

 
Advertisement
Advertisement