Advertisement
कोहली का कैच छोड़ना इंग्लैंड को पड़ा महंगा, बनाया सबसे बड़ा स्कोर
कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला शतक जमाया और मुश्किल में फंसी टीम को सुरक्षित मुकाम तक पहुंचाया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारी खेली। कोहली ने इंग्लैंड में अपना पहला शतक जमाया और मुश्किल में फंसी टीम को सुरक्षित मुकाम तक पहुंचाया।
बर्मिघम टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम की पहली पारी 274 रन पर सिमटी। कप्तान कोहली ने अकेले ही 149 रन बनाए और इंग्लैंड की बढ़त को 13 रन तक सीमित कर दिया।
कोहली का कैच छोड़ना पड़ा महंगा
विराट कोहली का एक शतक पूरी इंग्लैंड की टीम पर भारी पड़ा क्योंकि अगर यह शतक ना लगता तो मेजबान के पास बड़ी लीड होती। 31वें ओवर की आखरी गेंद पर जेम्स एंडरसन के ओवर में जब भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 100 रन था कोहली का कैच छूटा। दूसरी स्लिप में डेविड मालान ने कैच छोड़ा तब कोहली 21 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
बेन स्टोक्स की 47वें ओवर की चौथी गेंद पर कोहली जब 51 रन पर थे तो एक बार फिर से मालान ने कैच का मौका गंवाया। कोहली ने शॉट खेला जा मलान के पास गई दूसरी स्लिप में खड़े इंग्लिश खिलाड़ी मौका चूक गए।
कोहली ने इंग्लैंड ने बनाया पहला शतक
भारतीय कप्तान का इंग्लैंड की धरती पर पहला शतक है। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड का दौरा करने वाले कोहली का सर्वाधिक स्कोर 39 रन रहा था। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट में यह उनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड में यह कोहली का सबसे बड़ा स्कोर है।
COMMENTS