×

न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की वनडे में सबसे बड़ी जीत

वनडे में भारतीय टीम की न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में यह विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।

Shikhar Dhawan @(Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया में शानदार कामयाबी हासिल कर न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम ने सीरीज का आगाज दमदार अंदाज में किया है। भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 8 विकेट से जीत हासिल कर नया इतिहास रचा है। वनडे में भारतीय टीम की न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड पर यह वनडे में विकेट के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है।

टॉस हारने के बाद गेंदबाजी करने उतरी विराट कोहली की सेना ने न्यूजीलैंड की टीम को महज 38 ओवर की टिकने दिया। मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी कीवी टीम महज 157 रन पर ही ढेर हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर 9 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की।

न्यूजीलैंड में भारत की सबसे बड़ी जीत

भारतीय टीम ने नेपियर वनडे में न्यूजीलैंड की टीम को 8 विकेट से हराया। यह भारत की न्यूजीलैंड में खेलते हुए मेजबान के खिलाफ विकेटों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। साल 1994 में ऑकलैंड वनडे में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को महज 142 रन पर ऑलआउट करने के बाद 7 विकेट से जीत हासिल की थी।

पढ़ें:- शमी बने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले भारतीय

न्यूजीलैंड पर भारत की सबसे बड़ी जीत

भारतीय टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में बड़ी जीत की बात करें तो नागपुर में साल 1987 में खेले गए मैच में भारत को 9 विकेट से जीत मिली थी। रन के लिहाज से भारत ने साल 2016 में न्यूजीलैंड को विशाखापत्तनम में 190 रन के बड़े अंतर से हराया था। न्यूजीलैंड में खेलते हुए भारत को हेमिल्टन वनडे में 84 रन से जीत मिली थी। भारत के सामने 271 रन का लक्ष्य था बारिश की वजह से खेल को 23.3 ओवर में रोकना पड़ा और बाद में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर भारत को विजेता घोषित किया गया।

trending this week