×

न्यूजीलैंड दौरे के लिए तैयार टीम इंडिया, जानिए पूरा कार्यक्रम

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जानिए न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाले सभी मैचों की तारीख और समय।

virat kohli with rohit sharma

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक जीत के बाद अब न्यूजीलैंड में सीरीज खेलने को तैयार है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की और दौरे का अंत वनडे सीरीज पर कब्जा जमाकर किया है।

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम को पांच वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जानिए न्यूजीलैंड दौरे पर खेले जाने वाले सभी मैचों की तारीख और समय।

पढें:- ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के बाद वनडे सीरीज जीत भारत ने रचा इतिहास

न्‍यूजीलैंड में भारत पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 23 जनवरी को नेपियर में खेलेगी। दूसरा  26 जनवरी को माउंट मानगुनई  में खेला जाएगा। तीसरा मैच 28 जनवरी इसी मैदान पर खेला जाएगा। चौथा वनडे 31 जनवरी को हेमिल्‍टन में होगा जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 फरवरी को वेलिंगटन में होगा।

वनडे सीरीज के पांच मुकाबले

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे 23 जनवरी (नेपियर, सुबह 7.30 बजे)

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा वनडे 26 जनवरी (माउंट मानगुनई, सुबह 7.30 बजे)

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा वनडे 28 जनवरी (माउंट मानगुनई, सुबह 7.30 बजे)

भारत बनाम न्यूजीलैंड चौथा वनडे 31 जनवरी (हेमिल्‍टन, सुबह 7.30 बजे)

भारत बनाम न्यूजीलैंड पांचवां वनडे 03 फरवरी (वेलिंगटन, सुबह 7.30 बजे)

टी 20 सीरीज के तीन मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टी20 6 फरवरी (वेलिंगटन, दोपहर 12.30 बजे)

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 8 फरवरी (ऑक्लैंड, सुबह 11.30 बजे)

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा टी20 10 फरवरी (हेमिल्‍टन, दोपहर 12.30 बजे)

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, शुभमन गिल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), विजय शंकर, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद।

trending this week