×

ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद अब वनडे की रैंकिंग पर टीम इंडिया की नजर

इस वक्त भारतीय टीम 121 अंक के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे जबकि न्यूजीलैंड 113 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है।

kuldeep yadav with team india

वनडे सीरीज में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए तैयार है। पांच वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत बुधवार से होगी। फिलहाल आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज भारत का इरादा सीरीज में जीत हासिल कर रैंकिंग प्वाइंट्स में इजाफा करने का होगा।

न्यूजीलैंड का दौरा भारतीय टीम के लिए काफी अहम माना जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराकर सीरीज जीती है। अब उसका सामना वनडे रैंकिंग में तीसरे नंबर की टीम न्यूजीलैंड से होने जा रहा है। कीवी टीम हालिया दिनों में शानदार फॉर्म में चल रही है।

क्लीन स्वीप पर भारत को होगा फायदा

भारतीय टीम ने अगर सीरीज में न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया यानी 5-0 से जीत दर्ज की तो वह इंग्लैंड के करीब पहुंच जाएगा। भारत के 124 अंक हो जाएंगे और वह इंग्लैंड से दो अंक पीछे रह जाएगा। इंग्लैंड को फरवरी में वनडे सीरीज खेलना है जब टीम इंडिया घर पर ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज में खेलेगी।

क्लीन स्वीप हुआ तो जाएगी नंबर दो रैंकिंग

इस वक्त भारतीय टीम 121 अंक के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे जबकि न्यूजीलैंड 113 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। अगर भारत ने सीरीज 3-2 से गंवाई तो उसके दो अंकों का नुकसान होगा जबकि न्यूजीलैंड को 1 अंक मिलेंगे। सीरीज भारत ने 3-2 से जीता को ना तो अंक पर और ना ही रैंकिंग पर कोई फर्क पड़ेगा। लेकिन अगर भारत 5-0 से सीरीज हार गया तो न्यूजीलैंड 118 अंक के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा जबकि भारत 116 अंक के साथ तीसरे नंबर पर चला जायेगा।

दोनों देशों के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार 23 जनवरी को खेला जाएगा।

trending this week