×

मोहम्मद शमी बने वनडे में सबसे तेज 100 विकेट हासिल करने वाले भारतीय

मोहम्मद शमी भारत की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट तक पहुंचने वाले गेंदबाज बने।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शुरुआत की। शमी ने नेपियर वनडे में मेजबान टीम के दोनों ओपनर्स को बोल्ड कर टीम को दोहरी सफलता दिलाई। इसी के साथ शमी ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। शमी भारत की तरफ से सबसे तेज 100 विकेट तक पहुंचने वाले गेंदबाज बने।

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। शमी ने 56वें वनडे में यह कारनामा किया। नेपियर वनडे में खेलने से पहले शमी के नाम 99 वनडे विकेट थे। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल का विकेट हासिल कर शमी ने 100 वां पूरा किया। नेपियर में पहला ओवर करने आए शमी ने पांचवीं गेंद पर ही गुप्टिल को बोल्ड कर दिया और शानदार तरीके के विकटों का शतक पूरा किया।

सबसे तेज 100 वनडे विकेट  (भारत)

खिलाड़ी मैच विरोधी मैदान साल अवधी
मोहम्मद शमी 56 न्यूजीलैंड नेपियर 2019 6साल 17 दिन
इरफान पठान 59 पाकिस्तान अबू धाबी 2004 2साल 100दिन
जहीर खान 65 न्यूजीलैंड सेंचुरियन 2003 2साल 162 दिन
अजीत अगरकर 67 जिम्बाब्वे जोधपुर 2000 2साल 251दिन
जवागल श्रीनाथ 68 वेस्टइंडीज कोलकाता 1994 3 साल 18दिन

सबसे तेज 100 वनडे विकेट

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए वनडे में 100वां विकेट हासिल किया। इस मुकाम तक पहुंचने के मामले में शमी ने बाकी सभी भारतीय गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया। शमी ने 56 वें वनडे में यह कारनामा किया। शमी से पहले इरफान पठान के नाम ऐसा करने का रिकॉर्ड था। पठान ने 59 वनडे में अपने 100 विकेट पूरे किए थे। तीसरे नंबर पर जहीर खान हैं जिनको 100 वनडे विकेट हासिल करने 65 मैच की जरूरत पड़ी थी।

 

trending this week