×

धमाकेदार बल्लेबाजी और लाजवाब गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान पस्त

टीम इंडिया ने रविवार को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों मोर्चे पर पाक टीम को पस्त कर जीत हासिल की।

भारत के खिलाफ विश्व कप मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को लेकर काफी बातें की जा रही थी। सवाल वहीं था कि क्या आईसीसी विश्व कप में लगातार छह मैच में भारत के हाथों पिट चुकी पाकिस्तान हार का क्रम तोड़ पाएगी। टीम इंडिया ने रविवार को बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों मोर्चे पर पाक टीम को पस्त कर जीत हासिल की।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर गेंदबाजी में पाकिस्तानी बल्लेबाजों को लड़ने का मौका ही नहीं दिया। चलिए जानते हैं इस मुकाबले के अहम पहलू के बारे में।

पाक कप्तान सरफराज का गलत फैसला

रविवार को भारत के खिलाफ पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला लिया। किसी भी टीम की ताकत जब गेंदबाजी हो तो फिर लक्ष्य का बचाव करना हमेशा ही सही होता है। भारत जैसी ताकतवर बल्लबेबाजी क्रम को बल्लेबाजी का मौका देना टीम के लिए आत्मघाती साबित हुआ। रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए पाक टीम के सामने 336 रन का पहाड़ खड़ा कर दिया।

रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी

शानदार लय में चल रहे भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट का आगाज शानदार शतक के साथ किया था। पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित का बल्ला खूब चला और उन्होंने वनडे करियर का 24वां शतक जमाया। रोहित ने 113 गेंद पर 140 रन की बेहतरीन पारी खेलकर पाकिस्तानी टीम के हार की नींव तैयार कर दी।

भारतीय बल्लेबाजों की शानदार साझेदारी

शिखर धवन के चोटिल होने की वजह पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल रोहित के साथ ओपनिंग करने आए। राहुल ने धवन की कमी नहीं खलने दी और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 136 रन की बेहतरीन साझेदारी निभाई। इस साझेदारी ने भारत के बड़े स्कोर की नींव रखी। राहुल के आउट होने के बाद कप्तान कोहली ने भी रोहित के साथ शानदार 98 रन की साझेदारी निभाई। इन दो साझेदारी ने पाकिस्तान का पूरा काम खराब कर दिया।

सटीक गेंदबाजी ने बिगाड़ा पाक का खेल

भारतीय टीम की गेंदबाजी की तारीफ दिग्गज करते नहीं थकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ ने सटीक गेंदबाजी कर सही वक्त पर विकेट निकाल अपनी उपयोगिता साबित की। कुलदीप यादव की फिरकी के आगे पाक बल्लेबाजों की एक नहीं चली तो हार्दिक पांड्या और विजय शंकर ने लाजवाब गेंदबाजी की।

trending this week