×

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टी20 (प्रिव्यू): जीत के साथ दौरे को खत्म करना चाहेंगी दोनों टीमें

भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का आखिरी मैच आज केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

दोनों टीमें 1-1 से सीरीज में बराबरी पर हैं © AFP

भारत और दक्षिण अफ्रीका टीम को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में जीत से कम कुछ मंजूर नहीं होगा। दोनों टीमें टी20 सीरीज में 1-1 से बराबर हैं और केपटाउन में होने वाला आखिरी मैच सीरीज के विजेता का फैसला करेगा। दूसरे टी20 मैच में मिली हार के झटके से उबरते हुए विराट कोहली की टीम इस दौरे को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी। तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। भारत ने जोहान्सबर्ग में पहला टी20 मैच 28 रन से जीता था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में छह विकेट से जीतकर बराबरी की।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-south-africa-2nd-t20i-heinrich-klaasen-jp-duminy-powers-hosts-to-6-wicket-win-to-level-the-series-687785″][/link-to-post]

भारत ने न्यूलैंड्स पर कभी टी20 मैच नहीं खेला है। इस पिच पर भारत का ये पहला टी20 मैच है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने यहां आठ टी20 खेल चुकी है, जिसमें से 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका पिछले टी20 मैच में साफ कर दिया है कि टी20 फॉर्मेट में वो ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करते हैं। पिछले मैच में कार्यवाहक कप्तान जेपी डुमिनी ने आगे से टीम की अगुवाई करते हुए कप्तानी पारी खेली थी। अब देखना ये होगा कि मेजबान टीम भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए क्या नया करती है। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया और अब ये देखना होगा कि निर्णायक मैच में भी क्या वे इस पर कायम रहते हैं। जॉन जॉन स्मट्स प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं जबकि डेविड मिलर भी खराब फार्म में है।

भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव के कारण बाहर रहे थे। अभी भी उनका खेलना तय नहीं है। टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेगा चाहेगा क्योंकि श्रीलंका में होने वाली ट्राई सीरीज में दो हफ्ते ही बाकी हैं। दूसरे टी20 मैच में युजवेंद्र चहल और जयदेव उनादकट काफी महंगे साबित हुए थे। मुमकिन है कि आखिरी मैच के लिए कुलदीप यादव की टीम मे ंवापसी हो।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव।

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: रीजा हेन्ड्रिक्स, जे जे स्मट्स, जेपी ड्यूमिनी (कप्तान), हैनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, फरहान बेहारदीन, एंडील फेहलुकवाओ, क्रिस मॉरिस, डेन पेटर्सन, जूनियर डाला, तबरेज शमसी।

trending this week