×

रांची टेस्ट में शतक लगाकर रोहित शर्मा ने बनाए बड़े कीर्तिमान

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़ा।

रोहित शर्मा (IANS)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर भारत को मुश्किल से निकालने वाले रोहित शर्मा ने कई कीर्तिमान बना लिए हैं। रोहित एक सीरीज में तीन शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। रोहित के अलावा सुनील गावस्कर ने तीन मौकों पर एक सीरीज में तीन या उससे अधिक शतक लगाए थे।

एक सीरीज में सबसे ज्याद छक्कों का रिकार्ड रोहित के नाम: रोहित एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज में रोहित अब तक कुल 17 छक्के लगा चुके हैं। वो बांग्लादेश के साथ 2018 में हुई दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर के 15 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं।

तीसरे शतक के साथ रोहित ने पूरे किए 2000 रन: दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज में तीसरे शतक के साथ अपने करियर में 2000 टेस्ट रन पूरे कर लिए। इस सीरीज में रोहित का ये तीसरा शतक है जो कि बतौर सलामी बल्लेबाज भी उनकी तीसरा शतकीय पारी है। रोहित ने विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया था।

रांची टेस्ट: खराब रोशनी के चलके खेल रूका, भारत 224/3

रोहित के टेस्ट करियर का छठां शतक है। उन्होंने अब तक कुल 30 टेस्ट मैचों की 51 पारियों में 46.58 के औसत से 2,003 रन बना लिए हैं।

सलामी बल्लेबाज रोहित ने रांची टेस्ट में 164 गेंदो पर 14 चौकों और चार छक्कों की मदद से 117 रन की नाबाद पारी खेली है। मात्र 39 रन पर तीन अहम विकेट गिरने के बाद रोहित ने उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 185 रन की शानदार साझेदारी बनाई। जिसकी बदौलत भारत ने बारिश के चलते खेल रोके जाने तक तीन विकेट पर 224 रन का स्कोर बना लिया।

trending this week