×

कोहली ने साल 2020 की शुरुआत वर्ल्ड रिकॉर्ड से की, रोहित-धोनी को पछाड़ा

भारत ने मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से पराजित कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई

Virat Kohli @twitter

भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2020 की शुरुआत जीत से की है. टीम इंडिया ने मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका को 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 में 7 विकेट से पराजित कर दिया. इस जीत से भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

17 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा विश्व टूर्नामेंट, देखें पूरा शेड्यूल

इंदौर टी-20 में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 17 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. विराट इस दौरान साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

इस मैच से पहले विराट और रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे. इन दोनों के नाम 2,633-2,633 रन दर्ज थे.

कोहली इंदौर में अपना पहला रन पूरा करते ही रोहित शर्मा से आगे निकल गए. 77 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में कोहली के 2,663 रन हो गए हैं. उन्होंने इस दौरान 138.40 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जिसमें 24 अर्धशतक शामिल है. कोहली का सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 94 रन रहा है.

ओपनर सिद्धेश वीर और तिलक वर्मा के अर्धशतक के दम पर इंडिया अंडर-19 टीम फाइनल में पहुंची

दूसरी ओर, ‘हिटमैन’ रोहित ने 104 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 138.21 की स्ट्राइक रेट से कुल 2,633 रन जुटाए हैं जिसमें 4 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है.

टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया टॉप 5 बल्लेबाज :

खिलाड़ी मैच रन औसत शतक अर्धशतक
विराट कोहली 77 2,663 53.26 00 24
रोहित शर्मा 104 2,633 32.10 04 19
मार्टिन गुप्टिल 83 2,436 33.36 02 15
शोएब मलिक 111 2,263 30.58 00 07
ब्रेंडन मैक्कुलम 71 2,140 35.66 02 13

बतौर कप्तान पूरे किए सबसे तेज 1,000 टी-20 रन

कोहली ने इंदौर में 24वां रन बनाते ही बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन पूरे कर लिए. उन्होंने इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. जिन्होंने 31 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी. विराट 30 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे.

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन हैं जिन्होंने 36 पारियों में एक हजार रन के आंकड़े को छूआ है जबकि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (42 पारी) तीसरे, आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड (54 पारी) चौथे और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (57 पारी) 5वें नंबर पर हैं.

टीम इंडिया ने नए साल की शुरुआत जीत से की, दूसरे T20 में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

गुवाहाटी में खेला जाने वाला सीरीज का पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. इस जीत से अब तय हो चुका है कि टीम इंडिया अब सीरीज नहीं हार सकती. भारत ने इंदौर में अब तक 9 इंटरनेशनल (5 वनडे, 2 टेस्ट, 2 टी-20) मैच खेले हैं और सभी जीते हैं.

trending this week