×

गुवाहाटी वनडे: विश्व कप से पहले मध्यक्रम को परखना चाहेगा भारत

भारत और वेस्टइंडीज टीम आज गोवाहाटी के नए बरसापरा स्टेडियम में सीरीज का पहला वनडे मैच खेलेंगे।

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी के नए बरसापरा स्टेडियम में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में बुरी तरह हार चुकी विंडीज टीम से सीमित ओवर फॉर्मेट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। वहीं टीम इंडिया के लिए ये 2019 विश्व कप से पहले हर कमजोर कड़ी को सुधारने का मौका है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गोवाहाटी वनडे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि टीम इंडिया को लंबे समय के बाद अंबाती रायडू में उनका चार नंबर का बल्लेबाज मिल गया है। पिछले कुछ मैचों में लगातार प्रयोग और कॉम्बिनेशन के बदलाव के बाद आखिरकार टीम इंडिया का मध्यक्रम अब मजबूत है। कप्तान को मध्यक्रम का परीक्षण करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।

टीम इंडिया के पास सीमित फॉर्मेट में विश्व क्रिकेट की सबसे सफल सलामी जोड़ी है लेकिन जब भी रोहित शर्मा और शिखर धवन किसी मैच में फेल हुए हैं तो भारतीय टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कोहली अपने नए और बेहतर मध्यक्रम को परख सकते हैं। रिषभ पंत आज अपना डेब्यू वनडे मैच खेल सकते हैं, ऐसे में टीम इंडिया के पास विश्व कप से पहले एक और खिलाड़ी को तैयार करने का मौका है।

वहीं वेस्टइंडीज टीम के लिए ये वापसी का मौका है। कप्तान जेसन होल्डर के पास एक युवा और कम अनुभवी टीम है जिसके साथ वो विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत के खिलाफ खेलने वाले हैं, ऐसे में विंडीज टीम का रास्ता आसान नहीं होगा।

वेस्टइंडीज के प्रमुख बल्लेबाज इविन लुईस ने वनडे-टी20 सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में बल्लेबाजी का दारोमदार कीरोन पॉवेल और शाई होप पर रहेगा। गेंदबाजी अटैक की अगुवाई कप्तान होल्डर खुद करेंगे।

कब और कहां देख सकेंगे पहला वनडे

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे आज दोपहर दो बजे से शुरू होगा। टॉस करीबन 1:30 बजे होगा। मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल 1 पर होगा। मैच हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषाओं में प्रसारित होगा। मैच का ऑनलाइन प्रसारण हॉटस्टार ऐप पर होगा।

trending this week