×

विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव

विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में बदलाव किया जा सकता है।

Kuldeep Yadav MS dhoni

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में धमाकेदार आगाज किया। कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर शानदार शतक जमाया और विंडीज टीम को 8 विकेट से रौंद दिया। विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे वनडे के लिए टीम इंडिया में बदलाव किया जा सकता है।

भारतीय टीम इंग्लैंड में अगले साल होने वाले विश्व कप की तैयारी में लगी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया प्रयोग कर सकती है। मुमकिन है कि गेंदबाजी में बदलाव किया जाए और खलील अहमद की जगह कुलदीप यादव को मौका मिले।

खलील अहमद की जगह कुलदीप यादव

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी ने पिछले कुछ महीनों में शानदार गेंदबाजी की है। यह जोड़ी बीच के ओवर्स में रन रोकने और विकेट चटकाने का काम करती है। पहले वनडे में कुलदीप को बाहर बिठाया गया था जिसका फर्क बीच के ओवर्स में देखने को मिला। तेज गेंदबाजी में युवा खलील अहमद कुछ खास नहीं कर पाए। लिहाजा उनकी जगह कुलदीप को मौका दिया जा सकता है।

उमेश यादव और मोहम्मद शमी पर रहेगा दबाव

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले उमेश यादव पहले मैच में एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए। 10 ओवर में 6.40 की इकोनॉमी से उन्होंने कुल 64 रन लुटाए। जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की गैरमौजूदगी में उमेश के पास बेहतर प्रदर्शन कर विश्व के लिए दावेदारी का अच्छा मौका है। एक साल बाद वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने 8.10 की बेहद खराब इकोनॉमी से रन लुटाए थे। ऐसे में उनको भी सुधार करना होगा वर्ना टीम से बाहर बिठाया जा सकता है।

trending this week