×

मोहम्‍मद शमी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से महज चार विकेट दूर कुलदीप यादव

कुलदीप ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पदार्पण किया था।

kuldeep yadav mohammed shami

Kuldeep Yadav, Mohammed Shami

भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में विकेटों का सैकड़ा लगाने से चार विकेट दूर हैं। भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को तीसरा वनडे खेलना है और कुलदीप की कोशिश होगी कि वह इस मैच में यह मुकाम हासिल कर लेंगे।

पढ़ें:- दूतावास के स्‍टाफ से दुर्व्‍यवहार पर BCCI टीम मैनेजर को लगा सकता है फटकार

कुलदीप ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पदार्पण किया था। उनके अभी 53 वनडे मैचों में 96 विकेट हैं। अगर कुलदीप बुधवार के मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह इस मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ देंगे। शमी ने 56 मैचों में 100 का आंकड़ा छुआ था।

पढ़ें:- क्रुणाल पांड्या ने विराट कोहली-रोहित शर्मा की कप्‍तानी में अंतर पर दी प्रतिक्रिया

भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया विंडीज को इस दौरे पर अबतक जीत से महरूम रखना चाहेगी। विराट कोहली ने पिछले वनडे शतक जड़ा है। फैन्‍स को उम्‍मीद है कि वो अगले मैच में भी अपने इस प्रदर्शन को दोहराएंगे। अबतक इस दौरे पर फ्लॉप रहे शिखर धवन से भी भारतीय फैन्‍स को इस मैच में काफी उम्‍मीदें हैं।

trending this week