×

15 साल बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में जीता टेस्ट

भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट जीतकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

Virat Kohli (AFP)

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 31 रनों से एडिलेड टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। एडिलेड के मैदान पर भारत को 15 साल बाद ये जीत मिली है।
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के निचले बल्लेबाजी क्रम ने भारत को इस जीत के लिए तरसा दिया। पुछल्ले बल्लेबाजों में नाथन लियोन ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने 28-28 रनों की पारियां खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में 250 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 235 पर सिमटी और भारत ने 15 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 307 रन का स्कोर खड़ा कर मेजबान के सामने 323 रन का लक्ष्य रखा।
एडिलेड में 2003 में जीता था टेस्ट
भारतीय टीम को साल 2003 में एडिलेड में खेले गए टेस्ट में जीत मिली थी। 12 से 16 दिसंबर तक खेले गए मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। इस मैच में पहली पारी में राहुल द्रविड ने 233 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में नाबाद 72 रन बनाए थे। राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
हालांकि 2003-04 की ऑस्ट्रेलिया टीम और मौजूदा ऑस्ट्रेलिया टीम में जमीन आसमान का फर्क है। कंगारू टीम की गेंदबाजी अभी घातक है लेकिन स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना बल्लेबाजी में दम नहीं है।
15 साल बाद मिली एडिलेड में जीत 
भारत को 2003 के बाद साल 2012 और 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां हार का सामना करना पड़ा था। जबकि 2008 का मुकाबला बराबरी पर छूटा था। साल 2012 में खेले गए मैच में भारत पर ऑस्ट्रेलिया ने 298 रन की बड़ी जीत हासिल की थी जबकि 2014 में भारत को 48 रन से हराया था।

trending this week