Advertisement

आईपीएल 2018(प्रिव्यू): कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स

कोलकाता के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर पहली बार उसके खिलाफ मैच खेलेंगे।

आईपीएल 2018(प्रिव्यू): कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी दिल्ली डेयरडेविल्स
Updated: April 15, 2018 8:43 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरेडेविल्स टीमें आपस में भिड़ेंगी। पिछले सीजन तक कोलकाता के कप्तान रहे गौतम गंभीर इस सीजन दिल्ली की अगुवाई कर रहे हैं। आईपीएल के दस सीजन में दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गए मैचो में से 8 दिल्ली और 12 कोलकाता ने जीते हैं। लेकिन दिल्ली अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस जैसे बड़ी टीम को हराकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। वहीं कोलकाता टीम पिछले मैच मे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार गई थी।

हैदराबाद के खिलाफ मैच हारने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन में सुधार की बात कही थी। मुमकिन है कि टॉम कर्रन की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो या फिर प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया जा सकता है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान,विकेटकीपर), शुबमन गिल, आंद्रे रसेल, मिशेल जॉनसन, शिवम मावी, पीयूष चावला, कुलदीप यादव।

दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: गौतम गंभीर (कप्तान), डैनियल क्रिश्चियन, जेसन रॉय, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज नदीम, मोहम्मद शमी, ट्रेंट बोल्ट, विजय शंकर, श्रेयस अय्यर, राहुल तेवतिया, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)।

ये मैच कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। जिसका मतलब है कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पत्नी के शिकायत दर्ज कराने के बाद पहली बार शहर में होंगे। उनकी पत्नी ने दस अप्रैल को अलीपुर अदालत में मामला दर्ज कराया। इस पर शमी को 15 दिन के अंदर उपस्थिति होने के लिए कहा गया है। हालांकि टीम के अधिकारी ने कहा कि शमी इस मैच में शामिल रहेंगे।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement