Advertisement

IPL 2018: इंडियन प्रीमियर लीग बना 'इंजर्ड प्रीमियर लीग', 10 खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद के बिली स्टानलेक उंगली में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

IPL 2018: इंडियन प्रीमियर लीग बना 'इंजर्ड प्रीमियर लीग', 10 खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर
Updated: April 25, 2018 3:30 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत से ही एक के बाद एक खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबर आ रही हैं। हाल ही में इस लिस्ट में सनराइजर्स हैदराबाद के बिली स्टानलेक का नाम जुड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया का ये तेज गेंदबाज उंगली में लगी चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

[caption id="attachment_705328" align="aligncenter" width="628"]बिली स्टानलेक उंगली में फ्रैक्चर की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं © IANS बिली स्टानलेक उंगली में फ्रैक्चर की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं © IANS[/caption]

बिली स्टानलेक ने इस सीजन हैदराबाद के लिए खेले 4 मैचों में 5 विकेट लिए थे, उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था लेकिन अब उन्हें टूर्नामेंट बीच में छोड़कर जाना पड़ रहा है। स्टानलेक से पहले भी कई खिलाड़ी आईपीएल 11 से बाहर हो चुके हैं और अब उन्हें मिलाकर ये संख्या 10 तक पहुंच गई है।

[caption id="attachment_705403" align="aligncenter" width="628"]केदार जाधव ©IANS केदार जाधव ©IANS[/caption]

केदार जाधव: टीम इंडिया के धमाकेदार बल्लेबाज केदार जाधव इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे थे लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले ही मैच में चोटिल होने के बाद होने के बाद जाधव पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए। हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से लीग से बाहर हुए जाधव की जगह इंग्लैंड के डेविड विली को सीएसके टीम में शामिल किया गया है।

[caption id="attachment_705396" align="aligncenter" width="620"]पैट कमिंस © Getty Images पैट कमिंस © Getty Images[/caption]

पैट कमिंस: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को भी चोट की वजह से आईपीएल से बाहर होना पड़ा था। मुंबई इंडियंस ने उन्हें नीलामी के दौरान 5.4 करोड़ में खरीदा था लेकिन कमिंस बिना कोई मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गए। मुंबई टीम ने न्यूजीलैंड के एडम मिल्ने को कमिंस की जगह टीम में शामिल किया है।

[caption id="attachment_705397" align="aligncenter" width="628"]कमलेश नागरकोटि © Getty Images (file photo) कमलेश नागरकोटि © Getty Images (file photo)[/caption]

कमलेश नागरकोटि: अंडर-19 विश्व कप 2018 में अपनी गति के सभी को चौंकाने वाले युवा भारतीय तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटि को केकेआर ने 3.2 करोड़ में खरीदा था। नागरकोटि तीन मैचों के लिए टीम के साथ रहे लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद नागरकोटि पैर में चोट की वजह से टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए। नागरकोटि की जगह केकेआर ने कर्नाकट के प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया है।

[caption id="attachment_705399" align="aligncenter" width="628"]कगीसो रबाडा  © Getty Images कगीसो रबाडा © Getty Images[/caption]

कगीसो रबाडा: दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा के शानदार प्रदर्शन और मौजूदा फॉर्म को देखकर ही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने उन्हें आईपीएल के 11वें सीजन के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर 4.2 करोड़ में टीम में शामिल किया था। हालांकि रबाडा टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही पीठ की चोट के चलते बाहर हो गए। उनकी जगह टीम में शामिल हुए लियाम प्लंकेट ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था।

[caption id="attachment_705400" align="aligncenter" width="628"]मिचेल स्टार्क  © Getty Images मिचेल स्टार्क © Getty Images[/caption]

मिचेल स्टार्क: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 11वें आईपीएल सीजन की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा था। लेकिन बदकिस्मती से स्टार्क टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए। पैर में लगी गंभीर चोट की वजह से उन्हें लीग से अपना नाम वापस लेना पड़ा। केकेआर ने इंग्लैंड के युवा पेसर टॉम कर्रन को स्टार्क की जगह टीम में शामिल किया है।

[caption id="attachment_705401" align="aligncenter" width="628"]मिचेल सैंटनर © Getty Images मिचेल सैंटनर © Getty Images[/caption]

मिचेल सैंटनर: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर भी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही घुटने की चोट की वजह से बाहर हो गए। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें नीलामी में 50 लाख देकर खरीदा था।

[caption id="attachment_705402" align="aligncenter" width="628"]नाथन कूल्टर नाइल © AFP नाथन कूल्टर नाइल © AFP[/caption]

नाथन कूल्टर नाइल: पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले नाथन कूल्टर नाइल को 11वें आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.5 करोड़ में खरीदा था लेकिन नाइल पीठ में फ्रैक्चर की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए। आरसीबी ने कोरी एंडरसन को नाइल के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया है।

[caption id="attachment_705404" align="aligncenter" width="628"]जेसन बेहरेनडॉर्फ  © IANS जेसन बेहरेनडॉर्फ © IANS[/caption]

जेसन बेहरेनडॉर्फ: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेसन बेहरनडॉर्फ भी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बाहर होने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। मुंबई इंडियंस ने 11वें सीजन की नीलामी में बेहरेनडॉर्फ को 1.5 करोड़ में खरीदा। चोट की वजह से बेहरेनडॉर्फ बिना भारत आए ही लीग से बाहर हो गए। मुंबई इंडियंस ने उनकी जगह अपने पुराने खिलाड़ी मिचेल मैक्लेनाघन को टीम में शामिल किया।

[caption id="attachment_705405" align="aligncenter" width="628"]फोटो साभार; ट्विटर फोटो साभार; ट्विटर[/caption]

जहीर खान: अफगानिस्तान के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज जहीर खान को राजस्थान रॉयल्स ने 11वें सीजन की नीलामी में 20 लाख के बेस प्राइस में टीम में शामिल किया था। इस खिलाड़ी को भी चोट की वजह से अपना नाम टूर्नामेंट से वापस लेना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी को जहीर की जगह स्क्वाड में शामिल किया है।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement