Advertisement

रणवीर सिंह ने कोहली को बताया 'किंग', बोले- विराट के बिना आईपीएल का मजा नहीं

रणवीर सिंह ने कोहली को बताया 'किंग', बोले- विराट के बिना आईपीएल का मजा नहीं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्‍तान विराट कोहली ने मौजूदा आईपीएल में 14 मैचों में 530 रन बनाए।

Updated: May 20, 2018 5:44 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai
बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लोकप्रियता की एक वजह विराट कोहली भी हैं। रणवीर ने मौजूदा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का एक मैच देखा और वह उसे भूल नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि जिस तरह से कोहली और एबी डिविलियर्स ने उस मैच में प्रदर्शन किया वह वाकई काबिलेतारीफ है। रणवीर आरसीबी के कप्‍तान विराट के बेहतरीन लीडरशिप के भी दीवाने हैं।

. @RCBTweets still in with a challenge! Glad! cuz whats an IPL without King Kohli @imVkohli & @ABdeVilliers17 whatta playa! No word #RCBvSRH Southee has his say in th death  gotta applaud th great attitude from @SunRisers such fierce competitors! Kane Williamson MVP?

— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) 17 May 2018

दरअसल यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच गुरुवार को बैंगलोर के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए एबी डिविलियर्स के 69 और विराट कोहली के 65 रनों की बदौलत 218 रन बनाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम 3 विकेट पर 204 रन ही बना सकी। आरसीबी ने यह मैच 14 रन से जीत लिया।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-shuttler-pv-sindhu-says-ms-dhoni-or-virat-kohli-would-make-for-a-great-partner-713927"][/link-to-post]

  

इस मैच में हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी। लेकिन बैंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्‍लेबाजों के सामने बेहतरीन बल्‍लेबाजी की जिससे मेहमान टीम लक्ष्‍य हासिल नहीं कर सकी। इस मैच में एक समय पलड़ा हैदराबाद का भारी था। लेकिन आखिरी समय में विराट के कुछ बेहतरीन फैसले ने उन्‍हें मैच में वापसी कराई।

इस मैच के बाद रणवीर सिंह ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया। इस ट्वीट में रणवीर ने एबी डिविलियर्स, टिम साउदी, केन विलियमसन और विराट कोहली की जमकर तारीफ की। रणवीर सिंह ने इस पूरे मैच को फॉलो किया। रणवीर ने टि्वटर पर डिविलियर्स के 'सुपरमैन' कैच का खासतौर पर जिक्र किया। रणवीर ने विराट कोहली के दीवानेपन को आईपीएल की लोकप्रियता का एक बड़ा कारण बताया।

गौरतलब है कि विराट कोहली ने मौजूदा आईपीएल में 14 मैचों में 530 रन बनाए।
Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement