Advertisement

आखिर भारतीय खिलाड़ी विकेट लेने के बाद क्यों देते हैं गाली !

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच मेंदिल्ली डेयरडेविल्स के शिवम मावी और आवेश खान ने अभद्र टिप्पणी की थी।

आखिर भारतीय खिलाड़ी विकेट लेने के बाद क्यों देते हैं गाली !
Updated: April 28, 2018 12:58 PM IST | Edited By: Gunjan Tripathi

शुक्रवार को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में मेजबान टीम ने 55 रन से शानदार जीत दर्ज की। मैच के दौरान दो युवा भारतीय तेज गेंदबाजों शिवम मावी और आवेश खान की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों ने विकेट लेने के बाद मैदान पर कुछ ऐसा किया, जिसके बाद फैंस ने ट्विटर पर मावी और खान की जमकर आलोचना की।

दरअसल दोनों ही गेंदबाजों ने विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए बल्लेबाजों को अभद्र शब्द कहे। मावी ने दिल्ली डेयरडेविल्स की पारी के दौरान सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर कॉलिन मुनरो को बोल्ड किया। मावी के ये गेंद 143 किमी प्रति घंटे की गति की थी और स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश में मुनरो के बल्ले के किनारे से लगकर गेंद सीधा स्टंप पर जा लगी। जिसके बाद मावी ने जाते जाते मुनरो को कुछ कहा। हालांकि कुछ भी साफ सुनाई नहीं दे रहा था लेकिन सभी को समझ आ गया कि मावी बल्लेबाज को शुभकामनाएं तो दे नहीं रहे थे।

[link-to-post url="https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-did-not-drop-gautam-gambhir-he-decided-to-sit-out-says-shreyas-iyer-706431"][/link-to-post]

इसके बाद जब केकेआर टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी को 18वें ओवर में एक और युवा भारतीय गेंदबाज आवेश खान ने इस घटना को दोहराया। आवेश ने ओवर की पांचवीं गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को बोल्ड किया। और फिर पवेलियन लौट रहे रसेल को अपशब्द कहे।

— Rashid Ibrar Khan (@Rashid_Ibrar14) April 28, 2018

 

First Ankit Rajput to Shikhar Dhawan.

Secondly Shivam Mavi to Munro.

Now Avesh Khan to Russel.

Each of the batsment have the capability to finish their career in an over.

Grow up and Respect !!#DDvsKKR #IPL2018

— Kaushik (@Sarcasmm007) April 27, 2018

 

— Funnily Serious (@notionalview) April 27, 2018

हालांकि आईपीएल के इस सीजन में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के ही नितीश राणा ने विराट कोहली  को आउट करने के बाद उन्हें अपशब्द कहे थे। सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच में युवा गेंदबाज अंकित राजपूत ने सीनियर खिलाड़ी शिखर धवन को भी इसी तरह का आक्रामक सेंड ऑफ दिया था। सोशल मीडिया पर फैंस ने गेंदबाजों को प्रदर्शन की तारीफ करने के साथ ही उनके इस आक्रामक व्यवहार की आलोचना की।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement