बैंगलुरू-कोलकाता मुकाबले में अहम साबित होंगे ये खिलाड़ी
विराट कोहली की बैंगलुरू टीम आज दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली कोलकाता से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ेगी।
पहली जीत की तलाश में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आज एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला करने उतरेगी। लगातार चार मैच हारने के बाद भी बैंगलुरू टीम को अपने स्क्वाड पर पूरा आत्मविश्वास है। आज के मुकाबले में बैंगलुरू के कप्तान विराट कोहली और सीनियर बल्लेबाज एबी डिविलियर्स से बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी। हालांकि इन दो दिग्गजों के अलावा भी दोनों टीमों में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आज के मुकाबले में बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं।
आंद्रे रसेल:
वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 12वें सीजन में अब तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और साथ ही साथ अपनी टीम के लिए कई मैचविनिंग प्रदर्शन किए हैं। रसेल ने अब तक खेले तीन मैचों में 159 रन बनाने के साथ पांच विकेट भी लिए हैं। चिन्नास्वामी के छोटे मैदान पर रसेल का बल्ला अगर चला तो बैंगलुरू टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: कोलकाता के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश में उतरेगी बैंगलुरू
युजवेंद्र चहल:
12वें सीजन में बैंगलुरू टीम के सबसे सफल गेंदबाज दिख रहे युजवेंद्र चहल आज के मैच में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। बैंगलुरू टीम भले ही एक भी मैच ना जीती हो लेकर चहल का निजी प्रदर्शन हर मैच में अच्छा रहा है। चार मैचों में आठ विकेट लेकर चहल पर्पल कैप विजेता की दौड़ में सबसे आगे हैं। आज के मैच में चिन्नास्वामी में गेंदबाजी करने का चहल का अनुभव काम आएगा। वो ऐसे गेंदबाज हैं जो छोटे मैदान पर गेंदबाजी करते समय चौका-छक्का खाने से नहीं घबराते, अगर विकेट मिलने की उम्मीद हो तो। चहल ने अब तक बैंगलुरू के लिए बीच के ओवरों में गेंदबाजी की है, लेकिन कोहली अगर आज के मैच में उन्हें शुरुआती अटैक में लाएं तो उनकी टीम को फायदा हो सकता है।
पार्थिव पटेल:
बैंगलुरू टीम में कोहली और डिविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के रहते हुए भी फिलहाल बल्लेबाजी का दारोमदार पार्थिव पटेल पर है। पटेल ने पिछले चार मैचों में 29, 31, 11, 67 रनों की पारियां खेली हैं। हर मैच में उनका जोड़ीदार बल्लेबाज बदलता रहा है लेकिन पार्थिव ने एक छोर से अच्छा प्रदर्शन किया है। आज के मैच में भी उन पर बैंगलुरू को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।
ये भी पढ़ें: Video: बैंगलुरू को पहली जीत की तलाश, सफलता की राह पर लौटना चाहेगी कोलकाता
मार्कस स्टोइनिस:
राजस्थान के खिलाफ पिछले मैच में बैंगलुरू स्क्वाड में शामिल हुए ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने 12वें सीजन के अपने पहले ही मैच में प्रभावी प्रदर्शन किया। स्टोइनिस की नाबाद 31 रनों की पारी ने बैंगलुरू को 158 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। स्टोइनिस कप्तान कोहली को सीम गेंदबाजी का एक अतिरिक्त विकल्प भी देते हैं। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी से बैंगलुरू के फैंस को आज काफी उम्मीदें होंगी।
रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा:
आंद्रे रसेल के अलावा रॉबिन उथप्पा और नितीश राणा भी कोलकाता के लिए टूर्नामेंट में लगातार रन बना रहे हैं। अब तक खेले तीन मैचों में उथप्पा 113 रन बना चुके हैं। वहीं राणा ने 3 मैचों में 132 रन जड़े हैं। हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों में निरंतरता की कमी दिखी है लेकिन बैंगलुरू टीम की भलाई इन दोनों बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करने में ही है।
Also Read
- युजवेंद्र चहल के नाम बड़ी उपलब्धि, टी-20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बने
- 'सचिन को भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में 6 वर्ल्ड कप लग गए थे', अश्विन का बड़ा बयान
- विराट कोहली vs बाबर आजम की बहस में कूदे मिस्बाह उल हक, बताया कौन है बेहतर
- IND vs AUS: जैसे ही कोहली ही बल्लेबाजी करने आएं... जेसन गिलेस्पी ने दी ऑस्ट्रेलियाई टीम को सलाह
- सचिन और विराट की परंपरा को आगे बढ़ा सकते हैं गिल, पर... : सबा करीम
COMMENTS