mahendra singh dhoniइस साल इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन की तारीख का एलान कर दिया गया है। 23 मार्च से टूर्नामेंट का आयोजन भारत में किया जाएगा। टूर्नामेंट का कार्यक्रम और फाइनल की तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है। खबर है कि इस बार टूर्नामेंट का आयोजन ‘कारवां फॉर्मेट’ में किया जाएगा।
IPL AUCTION सबसे मंहगे बिके उनादकट और वरुण चक्रवर्ती
भारत में इस साल होने वाले आम चुनाव की वजह से पहले टूर्नामेंट को बाहर कराए जाने के कयास लगाए जा रहे थे। मंगलवार को टूर्नामेंट के भारत में कराए जाने घोषणा की गई। इस साल का आईपीएल नए फॉर्मेट में खेला जा सकता है। ‘कारवां फॉर्मेट’ में इस बार के आईपीएल का खेला जाने की संभावना है। इसके मुताबिक नियमित फॉर्मेट ‘होम’ और अवे’ मैचों के फॉर्मेट’ बदल जाएगा।
क्या है ‘कारवां फॉर्मेट’
सुरक्षा की वजह से जो शहर मैच कराए जाने के लिए उपलब्ध होगा मुकाबले वहीं कराए जाएंगे। उदाहरण के तौर पर अगर 10 तारीख को दिल्ली में चुनाव होने हैं तो मैच को दौरान वहां सुरक्षा नहीं मिल पाएगी। लिहाजा जिस शहर में मैच का आयोजन कराए जाने की संभावना है आईपीएल के सारे मुकाबले उस शहर में शिफ्ट कर दिए जाएंगे। दिल्ली में चुनाव पूरे होने के बाद कुछ मुकाबलों को दिल्ली में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इसी तरह से निश्चित जगह की जगह जो भी आयोजन स्थल उपलब्ध हो मैच वहां कराए जाएंगे।
नहीं होगा ‘होम’ और अवे’ का फॉर्मेट
आईपीएल में भाग ले रही सभी टीमों को हर एक शहर में खेलने के लिए तैयार रहना होगा। पुराने फॉर्मेट के मुताबिक हर टीम को एक मैच अपने घर और एक मैच बाहर खेलने को मिलता था। अगर टूर्नामेंट कारवां फॉर्मेट के मुताबिक कराया गया तो फिर ‘होम’ और अवे’ का नियम नहीं चल पाएगा।