×

जानिए, किस गेंदबाज के नाम पर दर्ज है आईपीएल की सबसे ज्यादा हैट्रिक

इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू हो जा रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन शुरू होने में अब कुछ दिन ही बचे हैं। टी20 क्रिकेट के इस लीग में भले ही बल्लेबाजों ने बड़े-बड़े स्कोर खड़े किए हों लेकिन धुरंधर गेंदबाजों की भी यहां तूती बोली है। हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिनके नाम पर दर्ज है आईपीएल में हैट्रिक। लक्ष्मीपति बालाजी से लेकर जयदेव उनादकट तक पिछले कुल 11 सीजन में 14 गेंदबाजों ने 17 हैट्रिक ली हैं।

अमित मिश्रा

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा तीन हैट्रिक लेने का कारनामा अमित मिश्रा के नाम दर्ज है। दिल्ली डेयरडेविल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अमित ने तीनों ही टीमों के लिए हैट्रिक लिया है।
साल 2008 में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की ओर से खेलते हुए डेक्कन चार्जर्स (अब सनराइजर्स हैदराबाद) के खिलाफ पहली बार हैट्रिक लिया था। इसके बाद 2011 में डेक्कन चार्जर्स टीम के लिए गेंदबाजी करते हुए धर्मशाला में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दूसरी हैट्रिक ली। फिर साल 2013 में उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए तीन गेंद पर पुणे वॉरियर्स के खिलाफ तीन लगातार विकेट निकाले।

युवराज सिंह

लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए मशहूर सिक्सर किंग युवराज सिंह के नाम आईपीएल में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा है। किंग्स इलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेल चुके युवी ने एक ही सीजन में दो हैट्रिक ली थी। किंग्स इलेवन के लिए खेलते हुए उन्होंने साल 2009 में यह कारनामा किया था। पहला हैट्रिक उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लिया था जबकि दूसरा डेक्कन चार्जर्स की टीम के खिलाफ खेलते हुए बनाया था।

रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका में खेले गए साल 2009 के आईपीएल में जहां युवराज सिंह ने दो हैट्रिक ली थी तो एक हैट्रिक रोहित शर्मा के नाम भी रही। डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलने वाले रोहित ने वर्तमान टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ ही ये हैट्रिक लिया था।

लक्ष्मीपति बालाजी

इस वक्त चेन्नई सुपर किंग्स में गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे लक्ष्मीपति बालाजी ने आईपीएल इतिहास की पहली हैट्रिक ली था। बालाजी ने साल 2008 में खेले गए टूर्नामेंट के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक ली थी।

प्रवीण तांबे

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से साल 2014 में स्पिन गेंदबाज प्रवीण तांबे ने हैट्रिक ली थी। तांबे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मनीष पांडे, यूसुफ पठान और रयान डेन डशकॉट का विकेट चटकाया था। कमाल की बात यह थी की तांबे की पहली गेंद लीगल नहीं थी जिसपर मनीष पांडे स्टंप हुए। मतलब दो गेंद पर उनके नाम तीन विकेट है।

आईपीएल में पहले सीजन से अब तक हैट्रिक लेने वाले गेंदबाजों के नाम

साल 2008 लक्ष्‍मीपति बालाजी (चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स)
साल 2008 अमित मिश्रा (दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स)

साल 2008 मखाया नतिनी (चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स)

साल 2009 युवराज सिंह  (किंग्‍स इलेवन पंजाब)
साल 2009 रोहित शर्मा  (डेक्‍कन चार्जर्स)
साल 2009 युवराज सिंह  (किंग्‍स इलेवन पंजाब)
साल 2010 प्रवीण कुमार  (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)
साल 2011 अमित मिश्रा (डेक्‍कन चार्जर्स)
साल 2012 अजित चंदीला (राजस्‍थान रॉयल्‍स)

साल 2013 सुनील नरेन (कोलकाता नाइटराइडर्स)

साल 2013 अमित मिश्रा (सनराइजर्स हैदराबाद)
साल 2014 प्रवीण तांबे (राजस्‍थान रॉयल्‍स)

साल 2014 शेन वॉटसन (राजस्‍थान रॉयल्‍स)

साल 2016 अक्षर पटेल (किंग्‍स इलेवन पंजाब)

साल 2017 सैमुअल बद्री (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)
साल 2017 एंड्रयू टाय (गुजरात लायंस)

साल 2017 जयदेव उनादकट (राइजिंग पुणे सुपरजायंट)

trending this week