×

IPL 2019: 12वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के 5 अहम खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स ने 12वें आईपीएल सीजन के लिए कप्तान और कोच समेत अपने पूरे कोर ग्रुप को रीटेन किया है।

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स अपना नौवां आईपीएल सीजन खेलने के लिए तैयार है। तीन बार खिताब जीत चुकी सीएसके टीम ने 12वें सीजन की की नीलामी के दौरान स्क्वाड में खास बदलाव नहीं किए। चेन्नई टीम मैनेजमेंट ने अपने कोर ग्रुप को रीटेन करने के अलावा केवल दो नए खिलाड़ियों को खरीदा। पिछले सीजन हर मैच में सीएसके को एक नया मैच विनर मिला था। हालांकि सीएसके टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन पर इस सीजन फैंस और क्रिकेट समीक्षकों के साथ विपक्षी टीम की नजर रहेगी।

MS Dhoni © AFP

कैप्टन कूल- महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई के लोकल बॉय और सीएसके टीम की जान यानि की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी स्क्वाड के सबसे अहम खिलाड़ी हैं। धोनी बतौर कप्तान, बतौर बल्लेबाज और बतौर विकेटकीपर टीम के तीन भूमिकाए निभाते हैं। आंकड़ों की बात करें तो धोनी सीएसके के लिए खेले 169 मैचों में 3,891 रन बनाए हैं, जो कि उन्हें चेन्नई का दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनाता है।

धोनी के लिए आईपीएल 2019 कई कारणों की वजह से अहम है। 2018 सीजन में धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में 455 रन जड़े थे। वहीं धोनी के लिए विश्व कप से पहले सीमित ओवर फॉर्मेट में बल्लेबाजी करने का ये सुनहरा मौका है। पिछले एक साल में खेले 9 टी20 मैचों में धोनी ने 43.25 के औसत से 173 रन बनाए हैं। वहीं जुलाई 2018 से अब तक खेले 32 सीमित ओवर फॉर्मेट मैचों में धोनी ने कुल 706 रन बनाए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली चार अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।

Ravindra Jadeja © IANS

‘सर’ रविंद्र जडेजा

पिछले साल एशिया कप से सीमित ओवर स्क्वाड में वापसी करने वाले भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 14 वनडे मैचों में कुल 17 विकेट लिए हैं और 121 रन बनाए हैं। वहीं फील्ड में जडेजा के योगदान की कोई गिनती ही नहीं है। हालांकि उन्हें टी20 फॉर्मेट खेलने का मौका नहीं मिला है लेकिन हालिया फॉर्म को देखते हुए वो सीएसके के लिए 12वें सीजन में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

Faf Du Plessis © PTI

फाफ डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस इस सीजन सीएसके के सबसे अहम विदेशी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। डु प्लेसिस फिलहाल शानदार फॉर्म में हैं और राष्ट्रीय टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। डु प्लेसिस ने हाल में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के पांच मैचों में कुल 405 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। डु प्लेसिस का ये फॉर्म पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज से बरकरार है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले पांच वनडे मैचों में उन्होंने 77.50 की औसत से 155 रन बनाए, वहीं एकमात्र टी20 मैच में 78 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

Shane Watson © AFP

शेन वाटसन

सीएसके को आईपीएल 2018 ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले शेन वाटसन से इस सीजन भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। पिछले आईपीएल सीजन में 15 मैचों में 39.64 की औसत से 555 रन बनाने वाले शेन वाटसन ने पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छा प्रदर्शन किया। वाटसन ने क्वैटा ग्लैडिएटर्स के लिए 10 मैचों में 352 रन बनाए हैं। जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं। वाटसन के पिछले सीजन की तरह इस साल भी ऑलराउंडर की बजाय स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की तरह खेलने की उम्मीद है।

DJ Bravo © IANS

ड्वेन ब्रावो

बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बाद अब बात करते हैं चेन्नई के सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन यानि कि डीजे ब्रावो की। 2018 सीजन में ब्रावो ने 16 मैचों में 141 रन बनाने के साथ 14 विकेट भी लिए थे। वहीं फील्डिंग में ब्रावो रविंद्र जडेजा के स्तर के खिलाड़ी हैं। वाटसन की तरह ही ब्रावो भी पाकिस्तान सुपर लीग में क्वैटा ग्लेडिएटर्स की तरफ से खेलते हैं। पीएसएल के लिए खेले चार मैचों में डीजे ने 5 विकेट लिए लेकिन उनकी बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही। इससे पहले बिश बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलते हुए ब्रावो ने 16 मैचो में 145 रन बनाने के साथ 15 विकेट लिए।

trending this week