लगातार छह मैचों में हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में लगातार दूसरी जीत हासिल की। 13 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हासिल कर कोलकाता टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।
मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए मैच में बल्लेबाजों का बोलबाला रहा और दोनों ही टीमों के गेंदबाजों की पिटाई हुई। कोलकाता के लिए शुभमन गिल और पंजाब के लिए सैम कर्रन ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, हालांकि गिल अपनी टीम को जीत की रेखा पार करवाने में सफल रहे। इस मुकाबले में और भी कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।
सैम कर्रन:
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। एक बार फिर केएल राहुल और क्रिस गेल के सस्ते में आउट होने से टीम मुश्किल में आ गई। हालांकि मयंक अग्रवाल ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी बनाई और पारी को आगे बढ़ाया लेकिन पंजाब को 183 के स्कोर तक पहुंचाने का काम किया इंग्लिश ऑलराउंडर सैम कर्रन ने। 111 के स्कोर पर चार विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कर्रन ने रनों की गति को तेजी से बढ़ाया। सैम ने 229.17 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदो पर 55 रन जड़े और नाबाद पवेलियन लौटे। कर्रन की इस पारी के दम पर पंजाब टीम कोलकाता के सामने 184 का लक्ष्य रख सकी, जिसे उनके गेंदबाज बचा नहीं पाए।
ये भी पढ़ें: ‘अगर खिलाड़ियों से अच्छा प्रदर्शन करवाने के लिए गुस्सा जरूरी तो यही सही’
शुभमन गिल:
लगातार छह मैच हारने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने आखिर कर गिल को टीम का स्थाई सलामी बल्लेबाज बनाया। गिल ने मुंबई के खिलाफ इससे पहले खेले मैच में भी सलामी बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए थे और पंजाब के खिलाफ मैच में उन्होंने फिर साबित किया कि शीर्ष क्रम ही उनकी सही जगह है। गिल ने क्रिस लिन के साथ पहले विकेट के लिए 62 रनों की मजबूत साझेदारी बनाई। छठें ओवर में लिन के आउट होने के बाद गिल ने पारी को आगे बढ़ाया और 49 गेंदो पर नाबाद 65 रन बनाए। इस दौरान गिल ने रॉबिन उथप्पा, आंद्रे रसेल और फिर कप्तान कार्तिक के साथ साझेदारियां बनाई और टीम को जीत दिलाने के बाद ही पवेलियन लौटे।
मोहम्मद शमी:
इंडियन प्रीमियर लीग के 52वें मैच में बल्लेबाजों का बोलबाला जरूर रहा लेकिन इस मुकाबले में एक गेंदबाज ऐसा भी रहा जो अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहा। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कोलकाता के खिलाफ अच्छा स्पेल डाला। शमी ने 3 ओवर में मात्र 15 रन देकर 1 विकेट लिया और 5.00 की इकोनॉमी रेट के साथ मैच के सबसे किफायती गेंदबाज रहे, जबकि किसी और गेंदबाज की इकोनॉमी रेट 7 से कम नहीं थी। शमी का ये प्रदर्शन विश्व कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छा संकेत है।