Advertisement
केएल राहुल और गेल के सामने अल्जारी जोसफ से निपटने की चुनौती
दोनों टीमें बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 24 मैच में होंगी आमने-सामने।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन का 24वां मुकाबला मेजबान मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच वानखेड़े स्टेडियम में आज रात 8 बजे से खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में पंजाब ने अब तक 6 जबकि मुंबई ने 5 मुकाबले खेले हैं।
हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले गए हैं जिनमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने 12 में जीत दर्ज की है जबकि पंजाब ने 11 मैच अपने नाम किए हैं। इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर :
रोहित शर्मा
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला मौजूदा सीजन में अब तक खामोश रहा है। उन्होंने अब तक 5 मैचों में कुल 118 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका श्रेष्ठ स्कोर 48 रन रहा है जो उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बनाए थे। ओपनर रोहित इस मुकाबले में शानदार पारी खेलना चाहेंगे जिससे टीम को अच्छी शुरुआत मिल सके।
डी कॉक, युवराज, सूर्यकुमार और पोलार्ड भी हैं शानदार फॉर्म में
विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 5 मैचों से 133 रन बनाए हैं जिसमें 60 रन सर्वोच्च निजी स्कोर है। सूर्यकुमार यादव ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 43 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 5 मैचों में 117 रन जुटाए हैं।
अनुभवी ऑलराउंडर युवराज सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार 53 रन की पारी खेलकर खुद को फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे। युवी ने मौजूदा सीजन के चार मैचों में कुल 98 रन बनाए हैं। कीरोना पोलार्ड भी 5 मैचों में कुल 96 रन बना चुके हैं। उपरोक्त खिलाड़ी अकेले अपने दम पर मैच जीताने का माद्दा रखते हैं।
पांड्या बद्रर्स भी हैं जोश में
हार्दिक और क्रुणाल पांड्या इस समय बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे हैं। दोनों बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी कहर बरपा रहे हैं। निचले ऑर्डर में या लक्ष्य का पीछा करते हुए कम गेंदों पर ज्यादा रन की दरकार हो तो पांड्या बंधु ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं।
पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे युवा पेसर जोसफ
विंडीज के युवा तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ पहली बार आईपीएल में खेल रहे हैं। जोसफ ने डेब्यू मैच में ही रिकॉर्ड 6 विकेट लेकर खूब सुर्खियां बटोरी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में अपना पहला मैच खेला और महज 12 रन खर्च कर 6 विकेट लेकर फैंस के आंखों का तारा बन गए।
तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं राहुल
पंजाब के ओपनर केएल राहुल ने मौजूदा आईपीएल में धमाकेदार शुरुआत की है। राहुल इस आईपीएल के 6 मैचों में 3 अर्धशतकों के साथ कुल 217 रन बना चुके हैं। मौजूदा सीजन में उनका श्रेष्ठ स्कोर नाबाद 71 रन रहा है।
पीछे नहीं हैं मयंक, सरफराज और गेल
बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का बल्ला भी इस समय जमकर रन उगल रहा है। मयंक ने 6 मैचों में 184 रन बनाए हैं जिसमें 58 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। युवा सरफराज खान और अनुभवी विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल भी अच्छी लय में हैं। सरफराज ने 6 मैचों में 165 और गेल ने 5 मैचों में 160 रन बनाए हैं।
पंजाब को गेंदबाजी में अश्विन और कर्रन से उम्मीदें
कप्तान रविचंद्रन अश्विन और युवा तेज गेंदबाज सैम कर्रन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। अश्विन ने मौजूदा सीजन के 6 मैचों में 6 जबकि कर्रन ने 4 मैचों में चार विकेट चटकाए हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी 6 मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं।
COMMENTS