×

रोहित ने लगाई रिकॉडर्स की झड़ी, ये कारनामा करने वाले बने पहले खिलाड़ी

वर्ल्ड क्रिकेट में 'हिटमैन' के नाम से फेमस रोहित ने कोलकाता के खिलाफ 80 रन की शानदार पारी खेली

Rohit Sharma @twitter_mi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 5वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रिकॉडर्स की झड़ी लगा दी.  अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 49 रन से हराकर मौजूदा लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की.

रोहित के 54 गेंदों पर खेली गई 80 रन की पारी की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए थे.  आइए नजर डालते हैं रोहित के रिकॉडर्स पर:-

मुंबई ने यूएई में दर्ज की पहली जीत

मुंबई इंडियंस (MI) ने पहली बार यूएई में जीत दर्ज की है.  इससे पहले उसने यहां 2014 में 5 मैच खेले थे और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था.  इससे पहले मौजूदा सीजन के पहले मुकाबले में भी मुंबई को चेन्नई के खिलाफ हार मिली थी.

किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत मुंबई के नाम

मुंबई इंडियंस आईपीएल (IPL 13) में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली टीम बन गई है.  मुंबई ने ये उपलब्धि केकेआर (KKR) के खिलाफ हासिल की.  अब रोहित की अगुआई वाली मुंबई कोलकाता के खिलाफ कुल 20 मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.

रोहित ने धोनी को पीछे छोड़ा

रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद मैन ऑफ द मैच (Rohit Sharma Player of The Match) चुना गया.  यह रोहित का आईपीएल में 18वां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड था.  आईपीएल में 18 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल करने वाले रोहित पहले भारतीय बन गए हैं.  ओवरऑल क्रिस गेल (Chris Gayle) 21 और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) 20 बार मैन ऑफ द मैच चुने जा चुके हैा महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) 17 बार मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल कर चुके हैं.

केकेआर के खिलाफ बनाए 904 रन

रोहित शर्मा आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ 900 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.  रोहित का केकेआर के खिलाफ आईपीएल के 26 मैचों में कुल 904 रन हो चुके हैं जो किसी भी बल्लेबाज का किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक है.

आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले दूसरे भारतीय बने रोहित

रोहित शर्मा ने कोलकाता के खिलाफ आईपीएल में अपने 200 छक्के भी पूरे किए.  वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले महेंद्र सिंह धोनी के बाद दूसरे भारतीय हैं.  विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस गेल और डीविलियर्स ही 200 से अधिक से छक्के जडे़ हैं.

trending this week