×

IPL 2020: कोरोना काल में बिना फैंस, बिना चियरलीडर्स के खेला जाएगा आईपीएल

13वें सीजन का पहला मैच पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस और उप विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

(IANS)

मार्च में आयोजित हाने वाली भारतीय क्रिकेट बोर्ड की प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग का 13वें सीजन 19 सितंबर से यूएई में खेला जाना है। दुनिया भर में तेजी से फैल रही कोविड-19 महामारी के बीच होने वाला ये आईपीएल पहले हुई टूर्नामेंट्स से कहीं ज्यादा अलग होगा।

ग्लैमरस आईपीएल टूर्नामेंट इस सीजन बिना फैंस, बिना चियरलीडर्स के बायो सिक्योर बबल के अंदर खेला जाएगा। अगस्त के आखिरी हफ्ते तक यूएई पहुंच चुके आठों टीमों के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में अनिवार्य समय बिताने के बाद अभ्यास में जुटी हुई हैं।

चूंकि टूर्नामेंट का आयोजन खाली स्टेडियम में किया जा रहा है, ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को ब्रॉडकास्टिंग और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए दर्शकों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है।

गांगुली ने कहा, “ब्रॉडकास्टर्स इस सीजन आईपीएल की अब तक की सर्वाधिक रेटिंग मिलने की उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि उन्हें विश्वता, है कि अगर लोग मैदान पर नहीं आ सकते हैं तो वो टीवी पर मैच जरूर देखेंगे। हर चीज में कुछ ना कुछ सकारात्मक होता है।”

‘सीनियर खिलाड़ियों को मैनेज करना धोनी की सबसे बड़ी चुनौती होगी’

साथ ही पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी हिस्से के दौरान दर्शक स्टेडियम में भी लौट सकते है। उन्होंने कहा, “कोविड और उसके संक्रमण की वजह से आप लोगों को एक दूसरे के संपर्क में नहीं देखना चाहते लेकिन बहुद जल्द आप देखेंगे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्टेडियम में 30 प्रतिशत दर्शक होंगे। ठीक से परीक्षण किए जाने से बाद ही उन्हें मैदान में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। लेकिन मुझे लगता है कि इसमें अभी कुछ समय लगेगा।”

13वें सीजन के आयोजन की बात करें तो मैदान में लोगों की संख्या कम से कम रखने के लिए 13वें सीजन चियरलीडर्स नहीं होंगी। खिलाड़ियों को बीसीसीआई के सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत होटल से मैदान लाया जाएगा। बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि टूर्नामेंट के दौरान 20,000 से ज्यादा कोरोनो टेस्ट होंगे।

T20 Blast: ऑलराउंउर डेविड विली हुए कोरोना संक्रमित, लीग मैच से हुए बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स के दो खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से बोर्ड पहले ही अपने सुरक्षा इंतजामों को लेकर आलोचना झेल रहा है।

हालांकि एंटी करप्शन प्रमुख अजीत सिंह बायो सिक्योर बबल के इंतजामों से बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि ऐसी कड़ी सुरक्षा के बाीच खिलाड़ियों और बाकी लोगों के बीच के संवाद को रोकने में आसानी होगी।

13वें सीजन का पहला मैच पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस और उप विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मार्च 2019 के बाद पहली बार मैदान पर उतरेंगे।

trending this week