×

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच में लगे रिकॉर्ड 33 छक्के

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन ने सबसे अधिक 9 छक्के जड़े

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को खेले गए मैच में कुल 33 छक्के लगे। इस मैच को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रॉयल्स 16 रन से जीतने में सफल रही। इतने ही छक्के 2018 में चेन्नई और रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर के मैच में लगे थे।

मैंने ब्रेक में फिटनेस और ‘पावर हिटिंग’ पर मेहनत की : सैमसन

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में छक्के लगाने के मामले में राजस्थान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन सबसे आगे रहे। उन्होंने नौ छक्के जड़े। उनके पास चेन्नई के फाफ डु प्लेसिस रहे जिन्होंने सात छक्के मारे।

राजस्थान के स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर ने चार-चार छक्के लगाए। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीन छक्के मारे जबकि उन्हीं की टीम के सैम कुरैन ने दो छक्के मारे।

सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली। स्मिथ ने 47 गेंदों पर 69 रन बनाए। आर्चर ने आखिरी में आठ गेंदों पर 27 रन बनाए। इन सभी की बदौलत राजस्थान ने सात विकेट पर 216 रन बनाए।

आंद्रे रसेल की चुनौती का सामना करने को तैयार पेसर ट्रेंट बोल्ट

चेन्नई 20 ओवरों के बाद 200 रन ही बना सकी। उसकी तरफ से फाफ डु प्लेसिस ने 37 गेंदों पर 72 रन बनाए।

trending this week