Top 5 Fastest Centuries in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें एडिशन के आयोजन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. इस बार आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर 2020 तक होगा. लीग में खेलने वाली सभी 8 टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं. वर्ल्ड के इस सबसे बहु प्रतिक्षित टी20 टूर्नामेंट में चौकों और छक्कों की बरसात को बल्लेबाज पूरी तरह से तैयार हैं.
क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में बल्लेबाज ताबड़तोड़ रन बनाकर फैंस का खूब मनोरंजन करते हैं. हालांकि इस बार कोविड 19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण स्टेडियम में फैंस की एंट्री नहीं होगी. उन्हें अपने घर पर ही टीवी सेट के जरिए मैच देखना पड़ेगा. पिछले 12 सीजन की तरह इस बार भी कई रिकॉर्ड बनते हुए देख सकते हैं.
आइए जानते हैं आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाजों के बारे में :-
क्रिस गेल
आईपीएल (IPL 2020) इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है. गेल ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की ओर से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में सिर्फ 30 गेंदों पर ही सैकड़ा ठोक दिया था. गेल ने इस मैच में 66 गेंदों पर नाबाद 175 रन की पारी खेली थी जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे.
बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल की इस बेहतरीन पारी के दम पर विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी (RCB) ने 5 विकेट पर 263 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में पुणे वॉरियर्स 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी और 130 रन से मुकाबला गंवा बैठी.
यूसुफ पठान
टीम इंडिया से बाहर किए गए ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने आईपीएल में 37 गेंदों पर शतक ठोके हैं. यूसुफ ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से रखे गए 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए ब्रेबॉन स्टेडियम में 100 रन की पारी खेली थी. यूसुफ ने उस मैच में 37 गेंदों पर 100 रन बनाए थे जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे. हालांकि इस मैच को राजस्थान की टीम 4 रन से हार गई थी.
डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. मिलर ने वर्ष 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाप. 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली थी. पंजाब ने आईएस बिंद्रा स्टेडियम (IS Bindra Stadium) में खेले गए इस मैच में आरसीबी को 6 विकेट से पराजित किया था.
एडम गिलक्रिस्ट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने वर्ष 2008 में डेक्कन चार्जर्स की ओर से डी वाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों पर शतक लगाया था. इस मैच में गिलक्रिस्ट ने 47 गेंदों पर नाबाद 109 रन की पारी खेली थी जिसमें 9 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस मैच को डेक्कन ने 10 विकेट से अपने नाम किया था.
एबी डीविलियर्स
साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स (Ab de Villiers) आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों के लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. डीविलियर्स ने साल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 43 गेंदों पर शतक लगाया था जिसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल थे.
देखना दिलचस्प होगा कि इस बार यूएई के विकेट किस बल्लेबाज को रास आती हैं. गेल, मिलर और डीविलियर्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी.