ब्रावो-स्टेन जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती हैं फ्रेंचाइजी, जानिए क्या है मामला
रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2021 में 9वीं टीम को जोड़ा जा सकता है
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें (IPL 2020) सीजन के सफल आयोजन के बाद अब आईपीएल 2021 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) की अटकलें तेज हो गई है. माना जा रहा है कि आईपीएल 2021 के लिए बड़े स्तर पर खिलाड़ियों की नीलामी होगी. आईपीएल के अगले सीजन का आयोजन अप्रैल-मई में प्रस्तावित है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस पर दिसंबर में फैसला ले सकता है कि वह मेगा ऑक्शन आयोजित करेगा या फिर 2022 तक पुराने फॉर्मूले पर ही चलेगा. रिपोर्ट की मानें तो आईपीएल 2021 में 9वीं टीम को जोड़ा जा सकता है.
यदि मेगा ऑक्शन का आयोजन होता है तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो नई टीम में जा सकते हैं. इसके अलावा जो पहले की आठ टीमें हैं वो भी अपनी टीम कॉम्पोजिशन में बदलाव चाहेंगी. आईपीएल 2021 मेगा ऑक्शन में वो कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती हैं? आइए डालते हैं एक नजर:
चेन्नई इन खिलाड़ियों से बना सकती है दूरी
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की ओर से खेलने वाले केदार जाधव (Kedar Jadhav) का प्रदर्शन आईपीएल 2020 में फीका रहा. जाधव ना तो बल्ले से ही कमाल दिखा पाए और ना ही गेंद से. ऐसे में 2021 की नीलामी में उनका दूसरी टीम में जाना तय माना जा रहा है. केदार में गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता है.
विंडीज के अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को इंजरी की समस्या है. ऐसी अटकलें हैं कि ब्रावो से चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल के अगले सीजन में नाता तोड़ सकती है. आईपीएल 2020 में सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने निजी कारणों की वजह से हिस्सा नहीं नहीं लिया था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो सीएसके इन दोनों खिलाड़ियों के अनुबंध को आगे बढ़ाने में हिचकिचा रही है. अगले आईपीएल में रैना और हरभजन चेन्नई के लिए खेलते नजर आएं इसको लेकर संदेह है.
आरसीबी स्टेन सहित उमेश और मोइन अली को कर सकती है रिलीज
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी पेसर डेल स्टेन (Dale Steyn) , उमेश यादव (Umesh Yadav) और मोइन अली को अगले सीजन में बाहर कर सकती है. DawaynDwayneस्टेन और मोइन का प्रदर्शन इस आईपीएल में कुछ खास नहीं रहा था. मोइन ना तो गेंदबाजी और ना ही बल्लेबाजी में कमाल दिखा पाए. स्टेन और उमेश की गेंदबाजी इकॉनोमी 10 से अधिक रही.
मुंबई इंडियंस इन खिलाड़ियों को कर सकती है बाहर
रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने कोर ग्रुप में ज्यादा छेडछाड़ नहीं करना चाहेगी. आईपीएल 2020 में शेरफेन रदरफोर्ड और तेज गेंदबजा मिचेल मैक्ल्नेघन को एक भी मैच नहीं खेलने का मौका मिला. चर्चा है कि मुंबई इन दो खिलाड़ियों को ऑक्शन पूल में रख सकती है. मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया था.
COMMENTS