×

Jhulan Goswami के नाम पर खेली जाएगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज!

IPL 2021: झूलन गोस्वामी ने अब तक 12 टेस्ट, 192 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं.

भारत की महिला गेंदबाज झूलन गोस्वामी. (PC- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टेन बीम्स (Kristen Beams) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच होने वाली सीरीज का नाम झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) और कैथरीन फिट्जपैट्रिक (Cathryn Fitzpatrick) पर रखने की मांग की है.

क्रिस्टेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा, “मैंने इसे पहले कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगी, मुझे क्रिकेट का रोमांच पसंद है और यह दो महान खिलाड़ियों के लिए एक उपयुक्त प्रशंसा होगी. उनमें से एक ने इस दौरे पर फिर से अपनी क्लास दिखाई है और हो सकता है कि वह फिर कभी सीरीज में नहीं खेलें.”

बीम्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2016 टी20 विश्व कप सहित 49 मौकों पर क्रिकेट खेला है. उन्होंने कई कारण बताए कि वह झूलन और कैथरीन के नाम पर भारत-ऑस्ट्रेलिया महिला सीरीज क्यों रखना चाहती हैं.

बीम्स ने कहा, “सबसे पहले, झूलन और कैथरीन दोनों ने तीनों प्रारूप खेले है, और प्रत्येक में उनके रिकॉर्ड हैं. गोस्वामी के नाम 12 टेस्ट, 192 एकदिवसीय और 68 टी20 हैं, जबकि कैथरीन ने 13 टेस्ट, 109 वनडे और दो टी20 मुकाबले खेले हैं.” कई मैच खेलने के अलावा, झूलन और कैथरीन, दोनों, जो मूल रूप से तेज गेंदबाज हैं, लंबे समय तक खेल पर हावी रही हैं.

trending this week