मुंबई इंडियंस बनाम राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स: इन खिलाड़ियों के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत
महेन्द्र सिंह धोनी पारी के अंतिम ओवरों में डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बन चुके जसप्रीत बुमराह का सामना किस तरह से करते हैं ये देखने वाली बात होगी
आईपीएल-9 का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियन और राईजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े की पिच का मिजाज देखते हुए इस मुकाबले में दर्शकों को रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। दोनों टीमों के पास कई बड़े खिलाड़ी है जो अगर चल गए तो उनको रोकना विरोधी टीम के लिए मुश्किल हो जाएगा। पिछले 8 सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करने वाले धोनी इस बार नई टीम की कप्तानी कर रहे हैं। इसलिए वो ये मैच जीतकर जीत के साथ शुरूआत करना चाहेंगे। लेकिन मुंबई के पास भी ऐसे खिलाड़ी है जो धोनी की जीत का सपना तोड़ जीत को अपने खाते में डालना चाहेंगे। आइए जानते हैं इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों के बीच खुद को बेहतर साबित करने की होड़ रहेगी।
1.रोहित शर्मा बनाम रविचन्द्रन अश्विन:
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं। कप्तान धोनी अच्छी तरह से जानते हैं कि रोहित का विकेट पर टिकना उनकी नई नवेली टीम के लिए कितना खतरनाक हो सकता है। ऐसे में धोनी अपने तुरूप के इक्के रविचन्द्रन अश्विन को रोहित के खिलाफ आजमाएंगे। अश्विन मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन स्पिनर्स में एक हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत शानदार रहेगी। ALSO READ: मुंबई इंडियंस बनाम राईजिंग पुणे सुपरजाइंट्स, प्रिव्यू: जीत के साथ शुरूआत करना चाहेंगी दोनों टीमें
2.कोरी एंडरसन बनाम इरफान पठान:
कोरी एंडरसन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। एंडरसन कुछ ही ओवरों में मैच पलटने की क्षमता रखते हैं। मुंबई की पिच कोरी के लिए आदर्श विकेट होगी जहां गेंद बल्ले पर आती है। लेकिन अगर स्लो गेंदबाज जो गति परिवर्तन करने में माहिर हो उनका इस्तेमाल कर एंडरसन को परेशान किया जा सकता है। इस काम में इरफान पठान को महारत हासिल है। पठान इस काम में माहिर माने जाते हैं। पठान ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन भी किया है। ऐसे में गेंद और बल्ले की इस भिड़ंत के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं। ALSO READ: क्रिकेट की 5 सबसे हॉट फीमेल होस्ट
3.महेन्द्र सिंह धोनी बनाम जसप्रीत बुमराह:
भारतीय टीम में धोनी के चहेते रहे जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में धोनी के खिलाफ गेंदबाजी करते दिखेंगे। बुमराह एक बेहतरीन डेथ बॉलर के रूप में अपनी ख्याति बना चुके हैं। ऐसे में मैच के अंतिम ओवरों में कप्तान धोनी के साथ उनकी जंग रोमांचक होगी। हेलीकाप्टर शॉट और परफेक्ट यार्कर में किसका पलड़ा भारी पड़ेगा ये तो मैच के बाद पता चलेगा लेकिन इस मुकाबले में रोमांच अपने चरम पर होगा। ALSO READ: आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
4.स्टीवन स्मिथ बनाम मिशेल मैक्लेनेगन:
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से कई सौ मील दूर ये दोनों प्रतिद्वंदी अलग-अलग टीमों से खेलते हुए एक बार फिर से आमने सामने होंगे। स्मिथ दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में एक हैं। ऐसे में रोहित शर्मा उनके खिलाफ मैक्लेनेगन को आजमा सकते हैं। मैक्लेनेगन अपनी कोण बनाती हुई गेंदों से स्मिथ को छकाने का प्रयास करेंगे तो स्मिथ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैक्लेनेगन पर हावी होने का प्रयास करेंगे।
5.केविन पीटरसन बनाम हरभजन सिंह:
केविन पीटरसन ने बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया है और वो बेहतरीन फॉर्म में भी हैं। लेकिन भारतीय पिचों पर स्पिन खेलने की उनकी कमजोरी का फायदा रोहित शर्मा उठा सकते हैं। इस काम की जिम्मेदारी रोहित अपने सबसे अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को दे सकते हैं। हरभजन भी पीटरसन को आउट कर अपनी टीम को एक बड़ी राहत दिलाना चाहेंगे।
COMMENTS