×

LIVE: IPL मीडिया अधिकार ई-ऑक्शन लाइव, जानें ताजा अपडेट

IPL Media Rights Auction Live: इंडियन प्रीमियर लीग के 2023-2027 चरण के लिए प्रसारण अधिकार के लिए नीलामी की प्रक्रिया रविवार 12 जून को शुरू हो गई है. इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीलामी के लिए 32 हजार करोड़ से ज्यादा का बेस प्राइस रखा है। ई-ऑक्शन में कंपनियां ऑनलाइन पोर्टल के जरिए… Continue reading ipl media rights e-auction live update from mumbai all you need to know

IPL Media Rights Auction Live: इंडियन प्रीमियर लीग के 2023-2027 चरण के लिए प्रसारण अधिकार के लिए नीलामी की प्रक्रिया रविवार 12 जून को शुरू हो गई है. इस बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नीलामी के लिए 32 हजार करोड़ से ज्यादा का बेस प्राइस रखा है।

ई-ऑक्शन में कंपनियां ऑनलाइन पोर्टल के जरिए नीलामी में शामिल होती हैं. इसमें संभावित दावेदार कंपनियां लगातार बोलियां तब तक डालती रहती हैं जब तक सामने वाली कंपनियां नीलामी से हट न जाएं. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले को प्रसारण अधिकार मिल जाते हैं.

बोर्ड को इस बार पूरा यकीन है कि पिछली बार से बहुत ज्यादा रकम उसे मिल जाएगी।

trending this week