Advertisement

बटलर की आतिशी पारी, जोसफ का महंगा ओवर, राजस्थान को मिली दूसरी जीत

बटलर की आतिशी पारी, जोसफ का महंगा ओवर, राजस्थान को मिली दूसरी जीत

जोस बटलर की पारी के दम पर जीती राजस्थान, मुंबई को घर पर मिली हार ।

Updated: April 13, 2019 9:30 PM IST | Edited By: Viplove Kumar
इंडियन टी20 लीग के 27वें मुकाबले में मुंबई की टीम को घर पर खेलते हुए राजस्थान के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में श्रेयस गोपाल ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई लेकिन जोस बटलर की 89 रन की पारी ने राजस्थान के लिए जीत का मौका बनाया था। इस मैच में कौन से पहलू रहे खास जानते हैं।

जोस बटलर का अर्धशतक मुंबई पर भारी

जोस बटलर ने एक बार फिर से राजस्थान के लिए उपयोगी पारी खेली और टीम के जीत की राह तैयार की। बटलर ने 43 गेंद पर 89 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 छक्के लगाए और 8 चौका भी जमाया। बटलर की यह पारी अगर सही वक्त पर राजस्थान के लिए नहीं आती तो शायद टीम को टूर्नामेंट की दूसरी जीत नहीं मिलती। अल्जारी जोसफ के ओवर में बटलर के बनाए 28 रन ने राजस्थान की टीम पर आखिरी ओवर में ज्यादा दबाव नहीं आने दिया।

डेब्यू पर रिकॉर्ड गेंदबाजी के बाद राजस्थान के खिलाफ जोसफ का महंगा ओवर 

अल्जारी जोसफ ने डेब्यू मैच में 12 रन देकर 6 विकेट निकाला था और आईपीएल में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। आज के मुकाबले में जोसफ के एक ओवर में 28 रन बने और यह मुंबई की टीम के लिए मैच बदलने वाला था। बटलर ने जोसफ के ओवर में दो छक्के और 4 चौके लगाए।

डी कॉक का शानदार अर्धशतक

क्विंटन डी कॉक की शानदार पारी ने मुंबई की टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव तैयार की थी। डी कॉक ने 52 गेंद पर 81 रन की जो पारी खेली वह टीम के लिए अहम साबित हुई। मुंबई की टीम ने 187 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें 81 रन उनके बल्ले से निकले। पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा के साथ डी कॉक की निभाई 96 रन की साझेदारी अहम रही। रोहित ने 32 गेंद पर 47 रन बनाए। अच्छी शुरुआत के दम पर ही मुंबई ने राजस्थान के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा।

हार्दिक ने एक बार फिर से खेली आतिशी पारी

हार्दिक पांड्या ने आखिर के ओवर में एक बार फिर से तेज पारी खेलकर टीम के लिए लड़ने लायक स्कोर खड़ा किया। हार्दिक ने 11 गेंद का सामना किया,  3 छक्के और 1 चौके की मदद से 28 रन बनाए।

 
Advertisement
Advertisement