×

कार्तिक वनडे टीम से बाहर, रिषभ पंत का विश्व कप टिकट हुआ पक्का !

पिछली कुछ धमाकेदार पारियों के दम पर रिषभ पंत ने वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाबी पाई तो दिनेश कार्तिक को अंतिम 15 में जगह नहीं मिली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। विश्व कप से पहले 15 सदस्यीय टीम को खिलाड़ियों का फाइनल माना जा रहा है। पिछली कुछ धमाकेदार पारियों के दम पर रिषभ पंत ने वनडे में जगह बनाने में कामयाबी पाई तो दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिली।

भारतीय टीम में पिछले कुछ दिनों से युवा विस्फोटक बल्लेबाज रिषभ पंत को लेकर काफी बातें हो रही थी। न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में कुछ तेज पारियों के बाद पंत के टीम में शामिल किए जाने की दावेदारी बढ़ गई थी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय टीम सीधा वनडे में ही खेलने उतरेगी। उससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग खेला जाना है लेकिन यह टी20 फॉर्मेट में होता है।

रिषभ पंत ने मारी बाजी, दिनेश कार्तिक बाहर

विश्व कप टीम के लिए दावेदारी को देखें तो रिषभ पंत की सीधी टक्कर अनुभवी दिनेश कार्तिक से थी। दोनों ही विकेटकीपर हैं जो बतौर बल्लेबाज टीम में खेलते हैं। महेंद्र सिंह धोनी टीम के मुख्य विकेटकीपर हैं और यह दोनों ही बैकअप के तौर पर खेलते हैं।

पढ़ें:- पंत अगर ओपनिंग में सफल हुए तो शानदार होगा- गावस्कर

न्यूजीलैंड के खिलाफ रिषभ पंत ने 12 गेंद पर 28 और 28 गेंद पर 40 रन की आतिशी पारी खेली थी जबकि कार्तिक ने 16 गेंद पर नाबाद 33 रन बनाए थे।

रिषभ पंत को मिला दिग्गजों का समर्थन

एक इंटरव्यू के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा था, ”अगर आप रिषभ पंत के साथ पारी की शुरुआत करते हैं तो फिर आपके पास तीसरा विकल्प बनाएगा।”

शेन वार्न ने कहा था, ”रिषभ पंत शायद रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पंत का रोहित शर्मा के साथ का पारी की शुरुआत करना भारत को लिए कमाल होगा। इस तरह के एक्स फैक्टर के साथ जाना चाहिए ताकि आप विरोधी टीम को चौंका सकें।”

सौरव गांगुली ने कहा था, ”रिषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका मिलना चाहिए। अगर वह नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरे तो मैच विनर साबित हो सकते हैं।”

रिषभ पंत की बल्लेबाजी पर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा था, ”प्लेइंग इलेवन में रिषभ पंत को शामिल करना चाहिए और नंबर चार पर बल्लेबाजी का मौका दिया जाना चाहिए। पंत को क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में खेलते हुए अपनी विकेटकीपर में बहुत सुधार करना होगा।”

trending this week