IPL 2016: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित अंतिम एकादश(XI)
केकेआर और डीडी अब तक 15 बार आमने सामने आए हैं जिनमें 9 बार बाजी डीडी के हाथ लगी है तो 6 बार केकेआर का पलड़ा भारी रहा है
आईपीएल-9 के दूसरे मुकाबले में केकेआर का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा © IANS(file photo)
आईपीएल के दूसरे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स(डीडी) का मुकाबला दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) के साथ होगा। कोलकाता में होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमें बराबर के टक्कर की दिख रही हैं। लेकिन रिकॉर्ड्स को देखें तो केकेआर कमजोर दिखती है। केकेआर और डीडी अब तक 15 बार आमने सामने भिड़ी है जिनमें 9 बार बाजी डीडी के हाथ लगी है। लेकिन इस साल हुई नीलामी में केकेआर ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने खेमें में शामिल किया है। डीडी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कप्तान गौतम गंभीर एक बैलेंस टीम लेकर उतरना चाहेंगे और डीडी के खिलाफ जीत हासिल कर अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेंगे। तो आइए देखते है गंभीर किन खिलाड़ियों को अपनी अंतिम एकादश में जगह दे सकते हैं। ALSO READ: आईपीएल- 9: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स की संभावित अंतिम एकादश
टॉप आर्डर:
केकेआर के टॉप आर्डर की जिम्मेदारी कप्तान गंभीर और रॉबिन उथप्पा के कंधों पर होगी। दोनों ने पिछले कुछ सीजन में इस जिम्मेदारी को शानदार तरीके से निभाया है। इस सीजन में भी ये दोनों सलामी बल्लेबाज टीम को मनचाही शुरूआत देने का प्रयास करेंगे। तीसरे नंबर पर मनीष पांडे का नाम पक्का है। पांडे इस क्रम पर केकेआर के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेल चुके हैं और वो इस समय बेहतरीन फॉर्म में भी हैं।
मध्य क्रम:
केकेआर के मध्य क्रम में फायर पावर की भरमार है। टीम को अगर अच्छी शुरूआत मिल जाए तो कोलिन मुनरो, साकिब अल हसन, युसुफ पठान और आन्द्रे रसेल जैसे बल्लेबाज विरोधी टीम की गेंदबाजी आक्रमण को तहस नहस कर सकते हैं। जल्दी विकेट खोने की स्थिति में साकिब एंकर की भूमिका निभा सकते हैं। निचले क्रम में सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला भी रन बनाने की क्षमता रखते हैं। तो अगर गौर करें तो केकेआर की बल्लेबाजी में काफी गहराई नजर आती है। ALSO READ: क्रिकेट की 5 सबसे हॉट फीमेल होस्ट
स्पिन अटैक:
केकेआर को अपने 'मैजिक मैन' सुनील नरेन की कमी खल सकती है। पीयूष चावला साकिब अल हसन या ब्रैड हाग के साथ मिलकर नरेन की कमी को महसूस नहीं होने देने का प्रयास करेंगे। युसुफ पठान भी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा टीम के पास कुलदीप यादव का भी विकल्प मौजूद है। लेकिन कुलदीप को शुरूआती मैचों में शायद ही अंतिम ग्यारह में जगह मिल पाए।
पेस अटैक:
केकेआर के पास तेज गेंदबाजों की वेराइटी मौजूद है। टीम के पास मोर्ने मोर्कल, जॉन हेस्टिंग्स, जयदेव उनादकट, जैसे गेंदबाज हैं। लेकिन गंभीर डीडी के खिलाफ उमेश यादव और मोर्ने मोर्कल को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर आन्द्रे रसेल तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाएंगे।
केकेआर की संभावित अंतिम एकादश इस प्रकार है:
कोलकाता नाइट राइडर्स:
गौतम गंभीर(कप्तान), रॉबिन उथप्पा(विकेटकीपर), मनीष पांडे, कोलिन मुनरो, साकिब अल हसन, युसुफ पठान, आन्द्रे रसेल, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, उमेश यादव, मोर्ने मोर्कल।
COMMENTS