Advertisement

दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स: इन खिलाड़ियों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स दोनों के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था, दोनों इस सीजन का आगाज जीत के साथ करना चाहेंगी

दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स: इन खिलाड़ियों के बीच होगी जबरदस्त टक्कर
Updated: April 10, 2016 12:09 AM IST | Edited By: Jay Jaiswal

दिल्ली डेयरडेविल्स अपने पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुला कर जीत के साथ नए सीजन शुरूआत करना चाहेगी© Getty Images दिल्ली डेयरडेविल्स अपने पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुला कर जीत के साथ नए सीजन शुरूआत करना चाहेगी© Getty Images

आईपीएल(इंडियन प्रीमियर लीग) के पहले मुकाबले में राइंजिंग पुणे सुपर जाइंट्स ने पिछले साल की चैंपियन को 9 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया। कोलकाता में होने वाले दूसरे मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ होना है। दोनों ही टीमें पिछले साल अंतिम चार में जगह नहीं बना पाई थी। लेकिन इस साल दोनों ही टीमें एक बार फिर से खुद को साबित करने मैदान में उतरेगी। दोनों ही टीमों के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं। तो आईए जानते हैं दोनों टीमों में कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। ALSO READ: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, प्रिव्यू: खुद को बेहतर साबित करने की होड़

1.गौतम गंभीर बनाम जहीर खान:

केकेआर और डीडी के मुकाबले में दो कप्तानों की आपस में टक्कर रोमांचक हो सकती है। दोनों ही खिलाड़ी क्रिकेट से दूर है लेकिन दोनों के ही कंधों पर अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी है। जहीर जहां इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद डीडी के कप्तान बने हैं तो गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की इस भिड़ंत पर सबकी नजर रहेगी। ALSO READ: IPL 2016: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित अंतिम एकादश(XI)

2.रॉबिन उथप्पा बनाम मोहम्मद शमी:

पिछले कुछ सीजन में केकेआर के लिए रन मशीन की भूमिका निभा रहे रॉबिन उथप्पा का मोहम्मद शमी के साथ मुकाबला भी जबरदस्त हो सकता है। शमी चोट के बाद टीम में लौटे हैं और पहले केकेआर के लिए खेल चुके हैं। इसलिये उनको उथप्पा की बैटिंग का अंदाजा है। उथप्पा विकेट पर चहलकदमी करते हुए शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं, जबकि अपनी रिवर्स स्विंग के लिए मशहूर हैं। ऐसे में देखने वाली बात ये होगी की उथप्पा शमी की स्विंग से बचने के लिए क्या तरकीब अपनाते हैं। ALSO READ: कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) टीम प्रिव्यू: तीसरे खिताब पर होगी नजर

3.क्विंटन डीकॉक बनाम मोर्ने मोर्कल:

साउथ अफ्रीका के लिए खेलने वाले दो खिलाड़ियों क्विटंन डीकॉक और मोर्ने मोर्कल की भिड़ंत में दर्शकों की रूचि रहेगी। डीकॉक इस समय शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में मोर्कल के लिए उनको रोकना आसान नहीं होगा। मोर्कल चोट के बाद वापसी कर रहे है और राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए अपना सबकुछ झोंक देंगे। ALSO READ: दिल्ली डेयरडेविल्स, आईपीएल 9(प्रिव्यू): युवाओं के दम पर डीडी प्रस्तुत करेगी दावेदारी

4.श्रेयस अय्यर बनाम पीयूष चावला:

पिछले साल अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले श्रेयस अय्यर से दिल्ली को एक बार फिर से वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अय्यर ने इस साल घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। इस आईपीएल में वो शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाना चाहेंगे। अय्यर को रोकने के लिए गंभीर अपने सबसे कामयाब गेंदबाज पीयूष चावला का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन देखने वाली बात ये होगी कि शानदार फॉर्म में चल रहे अय्यर को रोकने के लिए चावला क्या रणनीति अपनाते हैं। ALSO READ: क्रिकेट की 5 सबसे हॉट फीमेल होस्ट

5.कार्लोस ब्रेथवेट बनाम आन्द्रे रसेल:

कार्लोस ब्रेथवेट क्रिकेट जगत में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। टी20 विश्व कप में चार लगातार छक्के जड़कर वेस्टइंडीज को जीत कर वो काफी सुर्खिया बटोर चुके हैं। आईपीएल में डीडी के लिए अंतिम ओवरों में वो एक बार फिर से वैसी ही कातिलाना बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाना चाहेंगे। लेकिन इस बार उनका सामना अपने ही देश के आन्द्रे रसेल के साथ हो सकता है। रसेल केकेआर के लिए अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करते हैं और उन्हे ब्रेथवेट की कमजोरियों की जानकारी है। ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक होगा।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

No live matches

Advertisement