×

मोईन अली के इस बयान से पाकिस्तान में शुरू हो सकती है नई 'बहस'!

मोईन अली ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में सीरीज जीतने के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि लाहौर के खाने से वह थोड़े निराश हुए. उन्होंने कहा कि कराची का भोजन बेहतर था.

moeen ali

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सात टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में 4-3 से हरा दिया. रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मैच में इंग्लैंड ने 67 रन से जीत हासिल की. इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला और उसने तीन विकेट पर 209 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान मोईन अली ने ऐसा बयान दिया जिससे पाकिस्तान में ‘फूड टेस्ट वॉर’ और भड़क सकती है.

मोईन अली ने पाकिस्तान में कराची के भोजन को लाहौर से बेहतर बताया. उन्होंने लाहौर के खाने को निराशाजनक कहा. उन्होंने कहा, ‘खाने के लिहाज से बात करें तो मैं लाहौर से निराश हुआ. कराची बेहतर था. लाहौर भी ठीक था लेकिन कुल मिलाकर मैं यहां के खाने से निराश हुआ. यह भी हो सकता है कि मेरा स्वाद बदल गया हो.’

पाकिस्तान के इन दो शहरों में बेहतर भोजन को लेकर बहस चलती रहती है और मोईन अली की इस बात से यह और बढ़ सकती है.

मैच की बात करें तो सीरीज के इस निर्णायक मैच में इंग्लैंड की ओर से डेविड मलान ने 47 गेंद पर नाबाद 78 नाबाद रन और हैरी ब्रूक ने 29 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों में कुल 108 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. इस साझेदारी के दम पर इंग्लिश टीम 209 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के टॉप आर्डर बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान सस्ते में पवेलियन लौट गए. बाबर 1 और रिजवान 4 रन ही बना सके. पाकिस्तान के लिए शान मसूद ने 56 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के 3 बल्लेबाजों का विकेट लेने में क्रिस वोक्स सफल रहे जबकि डेविड विली ने 2 विकेट अपने नाम किए.

trending this week