मोईन अली की वापसी ने दिलाई इंग्लैंड को यादगार जीत
पहले तीन टेस्ट से बाहर रहे ऑल राउंडर मोईन अली ने अकेले दम पर टीम इंडिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
साउथम्पटन टेस्ट में हार के साथ ही भारतीय टीम का इंग्लैंड में सीरीज जीतने का सपना धरा का धरा रह गया। इस मैच में इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने मैच विनिंग परफॉर्मेंस किया और अपने कमबैक को यादगार बनाया। पहले तीन टेस्ट से बाहर रहे ऑलराउंडर मोईन अली मैन ऑफ द मैच बने और अकेले दम पर टीम इंडिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
मोईन अली को सीरीज में पहला मैच खेलने का मौका मिला और उन्होंने धमाकेदार ऑलराउंड खेल दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई। पहले तीन टेस्ट मैच में मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी। तीसरे टेस्ट से पहले उनको काउंटी खेलने की इजाजत दी गई थी। काउंटी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनको चौथे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।
बल्लेबाजी में टीम को संभाला
इंग्लैंड की पहली पारी में जब 69 रन पर 5 विकेट गिर गए थे जब मोईन अली ने पहले बेन स्टोक्स के साथ 17 और फिर सैम कर्रन के साथ मिलकर 81 रन की बेशकीमती साझेदारी निभाई। अली 40 रन बनाकर आउट हुए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
गेंदबाजी में टीम इंडिया की तोड़ी कमर
मोईन अली ने पहली पारी में भारत के 5 जबकि दूसरी में कुल चार विकेट लेकर भारतीय टीम को हार की तरफ धकेला। पहली पारी में रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा का विकेट झटक भारत की पारी को बड़ी बढ़त बनाने से रोका। दूसरी पारी में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे का विकेट लेकर टीम इंडिया के जीत की उम्मीद को खत्म कर दिया। इस पारी में रिषभ पंत और मोहम्मद शमी का भी विकेट हासिल किया।
COMMENTS