×

क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने वाली जोड़ियां

क्रिकेट के तीनों प्रारूपो में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने के मामले में एशियाई बल्लेबाजों का बोलबाला साफ दिखाई देता है

फोटो साभार: Getty Images

क्रिकेट में साझेदारियां का महत्व सबको पता है। यही कारण है कि बड़े से बड़े बल्लेबाज भी एक दूसरे बल्लेबाज के साथ मिलकर साझेदारी बनाने का प्रयास करता है। अगर बात करें शतकीय साझेदारियों की तो ये मैच का पासा पलटने का काम करती है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी के पास है तो वनडे क्रिकेट में ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के पास है। यानी शतकीय साझेदारियां बनाने में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा है। तो आइए क्रिकेट के तीनों प्रारूप में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने वाले बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।

1. सचिन तेंदुलकर- सौरव गांगुली( 247 पारी, 38 शतकीय साझेदारी):

Most hundred partnerships by a pair in International Cricket
फोटो साभार: Getty Images
वनडे क्रिकेट की सबसे सफल सलामी जोड़ी रही सचिन- गांगुली की जोड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। सचिन- गांगुली की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में 26 और टेस्ट क्रिकेट में 12 शतकीय साझेदारी निभाई। इस तरह टेस्ट और वनडे क्रिकेट में मिलाकर कुल 38 बार शतकीय साझेदारी निभाई। [इसे भी पढ़ें-]

2. महेला जयवर्धने- कुमार संगाकारा( 293 पारी, 36 शतकीय साझेदारी):

Most hundred partnerships by a pair in International Cricket
फोटो साभार: AP
श्रीलंकाई मध्यक्रम की जान रहे महेला जयवर्धने और कुमार संगाकारा की जोड़ी टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कुल 36 साझेदारी के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। जयवर्धने और संगाकारा ने टेस्ट क्रिकेट में 19, वनडे क्रिकेट में 15 और टी20 क्रिकेट में 2 शतकीय साझेदारी निभाते हुए कुल 293 पारियों में 36 बार टीम के लिए 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई

3. राहुल द्रविड़- सचिन तेंदुलकर( 241 पारी, 31 शतकीय साझेदारी):

Most hundred partnerships by a pair in International Cricket
फोटो साभार: thenewsteller.com
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी बनाने वाली ये जोड़ी सभी प्रारूपों में शतक बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर है। राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी ने भारत को अनगिनत मौकों पर मुश्किल परिस्थितियों से उबारा। राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 11 और टेस्ट क्रिकेट में कुल 20 शतकीय साझेदारियां निभाई। अगर दोनों प्रारूपों को मिलाकर देखें तो दोनों ने 241 पारियों में कुल 31 मौकों पर टीम के लिए 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई

4. गॉर्डन ग्रीनिज- डेसमंड हेंस( 251 पारी, 31 शतकीय साझेदारी):

Most hundred partnerships by a pair in International Cricket
फोटो साभार: Getty Images
वेस्टइंडीज की इस सलामी जोड़ी के नाम कुल 31 शतकीय साझेदारियां निभाई। वेस्टइंडीज के गोल्डेन पीरियड में पारी की शुरूआत करने वाले इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में कहा गया ‘Gods who opened for team of gods’। हेंस- ग्रीनिज की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में 15 और टेस्ट क्रिकेट में 16 शतकीय साझेदारी निभाते हुए कुल 31 शतकीय साझेदारी निभाई

5. तिलकरत्ने दिलशान- कुमार संगाकारा( 172 पारी, 27 शतकीय साझेदारी):

Most hundred partnerships by a pair in International Cricket
फोटो साभार: AFP
श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा की जोड़ी कुल 27 शतकीय साझेदारी के साथ इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है। दिलशान और संगाकारा ने वनडे क्रिकेट में 20 और टेस्ट क्रिकेट में 7 शतकीय साझेदारी निभाई। जयवर्धने और संगाकारा के बाद श्रीलंका के लिए दिलशान और संगाकारा की जोड़ी सबसे सफल रही। दिलशान और संगाकारा की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी निभाने वाली जोड़ी है।

6. मैथ्यू हेडेन- रिकी पोंटिंग ( 152 पारी, 26 शतकीय साझेदारी):

Most hundred partnerships by a pair in International Cricket
फोटो साभार: theaustralian.com.au
मैथ्यू हेडेन और रिकी पोंटिंग की जोड़ी इस लिस्ट में छठें नंबर पर है। इन दोनों के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 26 शतकीय साझेदारियां दर्ज है। इन दोनों ने टेस्ट क्रिकेट में 16 और वनडे क्रिकेट में 10 शतकीय निभाई

trending this week